रानीखेत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक
रानीखेत/अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा प्रभारी (Ganesh joshi Ranikhet Visit) की जिम्मेदारी संभाल रहे, मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को रानीखेत पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रानीखेत के ताड़ीखेत स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में आगमी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की।
ITBP Update: 10वीं पास युवा इन पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई, पढ़ें पूरी जानकारी…
उन्होंने कार्यकर्ताओं एकजुटता के साथ कार्य करने का भी आव्हान किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Ganesh joshi Ranikhet Visit) देश के ही नही विश्व के नंबर एक लोकप्रिय नेता है। उन्होंने कहा जब वह स्वयं नेपाल दौर पर गए थे, तो नेपाल के गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल के जनकपुरी आए तब से वहां के पर्यटन को बढ़ावा मिला है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद आज लाखो की संख्या में वहां श्रृद्धालु पहुंच रहे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद यहां के सभी स्थानों को विश्व पटल पर पहुंचेंगे और यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भोर्याल, जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट सहित बीजेपी के सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।