कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को जीवन में सफल होने के दिए मूल मंत्र, जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी किया प्रेरित

देहरादून। काबिना मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) ने आज नगर निगम टाऊन हॉल में बब्बल्स स्कूल, रायपुर रोड़, देहरादून के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने द्वारा कई सांस्कृतिक की मनमोहन प्रस्तुतियां भी दी गई।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बच्चों को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र भी दिए और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का होना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा और चरित्र शिक्षा का होना भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक बनना है तो विचारों में आधुनिक बने। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूल के वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय और उसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना भी की।

इस अवसर पर महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, डायरेक्टर कोमल रौथाण, प्राचनाचार्य अनुषा गुप्ता, संकेत नौटियाल, अंकित रौथाण, गायिका सिमरन चौपड़ा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.