गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जरूरी: ग्राम प्रधान विकास सैनी

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के विकासखंड रूड़की के अंतर्गत स्थित डंढ़ेडी गांव में औद्योगिक स्मार्ट सिटी- 2023 (Bytewave Industrial Smart City) के तहत प्रस्तावित बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, डंढ़ेड़ी के निर्माण के समर्थन में ग्राम प्रधान विकास सैनी और जिला प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन मिला है। एक ओर ग्राम प्रधान विकास सैनी लगातार ग्रामीणों का समर्थन जुटाकर स्मार्ट सिटी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में जुटे हुए है।‌ वहीं हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी मिला है।

ग्राम प्रधान और जिला प्रशासन का सहयोग मिलने से आयोजकों एवं प्रायोजकों के हौसले बुलंद हैं और बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के निर्माण का रास्ता साफ नजर आ रहा है।‌ गौरतलब है कि बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर एवं रैंकर्स न्यूज एवं आर एल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में छिपी हुई ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए कौन बनेगा टाप रैंकर्स, टेलेंट कंपीटिशन का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डंढ़ेडी के परिसर में कराया जा रहा है।

इस कंपीटिशन में केवल डंढ़ेड़ी के ही होनहारों को बैडमिंटन, कबड्डी के साथ डांसिंग में भाग लेने का मौका दिया है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों में टेलेंट कंपीटिशन खासा लोकप्रिय साबित हो रहा है और भारी तादाद में ग्रामीण कंपीटिशन देखने के लिए जुट रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान विकास सैनी ने कहा कि गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना जरूरी है।

गांव में सिडकुल स्थापित होने से ग्रामीणों को गांव में ही रहकर रोजगार करने का अवसर प्राप्त होगा और गांव में उच्च शिक्षा, चिकित्सा के साथ सरकार की ओर से आवास की सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा गांव में उद्योग स्थापित होने से ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने गांव विकास की नींव रखने के लिए बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर पंकज शांडिल्य सहित सभी आयोजकों एवं प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

वहीं कंपीटिशन के दौरान सिविल लाइंस, रूड़की पुलिस की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को ड्रग-फ्री उत्तराखंड- 2025 एवं गौरा एप के उपयोग की जानकारी दी गई। एएसआई पुष्कर चौहान ने उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग के बिना नशे की रोकथाम संभव नहीं है। पुलिस आपकी मदद के लिए तैयार है। यदि आपके आसपास कोई नशे की तस्करी करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।

आपकी सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार ने 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सभी लोगों को मिलकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। एसआई संदीपाभंडारी ने महिलाओं को गौरा एप की जानकारी देते हुए उन्हें एप को मोबाइल में डाउनलोड करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना की गई है।

आप बिना संकोच के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तैयार है। इस मौके एसआई वंदना नेगी, हे.कां गुलशन और मंगल, कां देवेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहें। इस मौके पर ग्रामीणों को उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यक्रम संयोजक पंकज शांडिल्य, ग्राम प्रधान विकास सैनी ने मित्र पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.