नववर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर घंटाघर पर 21 सौ दीपक जलाएगा ब्राह्मण समाज महासंघ

देहरादून। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर 21 मार्च को सांय 7:00 बजे स्थानीय घंटाघर परिसर में राजधानी के एक दर्जन ब्राह्मण घटक संगठनों के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ विधिविधान व मंत्रोंच्चार के साथ 2100 दीपों का प्रज्वलन करेगा।

उक्त निर्णय सहस्र धारा रोड इस्तिथ राजेंद्र व्यास के आवास पर हुई महासंघ (Brahman samaj mahasangh)की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ(Brahman samaj mahasangh) के अध्यक्ष प्रमोद मेहता एडवोकेट ने बताया कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक इस आयोजन का शुभारंभ महापौर सुनील उनियाल गामा के करकमलों द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर नगर के सभी(Brahman samaj mahasangh) ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित किया गया है। मेहता ने सभी ब्राह्मण बंधुओं को आह्वान किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि नववर्ष की पुण्यबेला पर दिनांक 22 मार्च की सांय सभी संगठनों के सदस्यगण अपने अपने घरों पर अथवा निकट के मंदिरों में यथा 11या 21 दीपक जलाएं। नववर्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा व्हाट्सअप, फेसबुक पर बधाई प्रेषण करें। बैठक में शशि शर्मा, महामंत्री, थानेश्वर उपाध्याय, उपाध्यक्ष, डा. वी डी शर्मा, पूर्व प्रवक्ता, राजेंद्र व्यास, प्रवक्ता, राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष, मनमोहन शर्मा, अरविंद शर्मा, रामप्रसाद उपध्याय आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.