मेडिकल कालेज का संचालन निजी हाथों में सौंपकर भाजपा ने किया, आमजन की भावनाओं से खिलवाड़: मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड -11 श्रवणनाथ नगर से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भार्गव (Congress candidate Rajeev Bhargava) के चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने हरिद्वार कॉरिडोर निर्माण, मेडिकल कॉलेज का निजीकरण, स्मार्ट मीटर,महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साधा । वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए निवर्तमान कांग्रेसी मेयर अनीता शर्मा निगम की करोड़ों रू की बेशकीमती भूमि दान में दी थी।

लेकिन भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज का संचालन निजी हाथों में सौंपकर आमजन की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हरिद्वार के विकास के लिए जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि पिछले 22 सालों से भाजपा विधायक ने हरिद्वार का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। गली-गली में शराब बिक रही है। युवा वर्ग अफीम के नशे का शिकार हो रहा है। भाजपा की कथनी-करनी में भारी अंतर है। अब जुमलेबाजों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। हरिद्वार की जनता भावी मेयर के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी की ओर देख रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा के लोग प्रीपेड स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाकर जनता पर स्मार्ट मीटर थोपना चाहते है। व्यापारियों में भय का माहौल है। कांग्रेस का मेयर बना तो हरिद्वार में किसी भी सूरत में प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिया जायेगा। श्रवणनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहित अरोड़ा ने कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। नशे का कारोबार चरम पर है। देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है। हरिद्वार की धार्मिक अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है। बैठक में गौरव शर्मा, संजय गौड़, विक्रम भाटिया, शिवम चौहान शुभम शर्मा , सन्नी भाटिया, कार्तिक, सचिन भार्गव, पिंटू मनोचा, नवरत्न वर्मा, सुनील वर्मा, शुभम गौड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.