अल्मोड़ा पुलिस ने 5.29 लाख की स्मैक के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है। (SSP Devendra Pincha) एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले भर में चल रही सघन चेकिंग एवं निगरानी कार्रवाई के अंतर्गत बुधवार शाम पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक युवक को स्मैक की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों, एएनटीएफ और एसओजी टीम को तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय तथा एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। बुधवार शाम लोधिया के पास बुर्खाल स्वीट्स से पहले स्थित बैण्ड पर चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा की ओर से आ रहे एक युवक फैजल अहमद को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 17.63 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई,

जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख 28 हजार 900 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने फैजल अहमद, उम्र 22 वर्ष, निवासी थाना बाजार, अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह यह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसे यह मादक पदार्थ कहां से मिला और वह इसे कहां सप्लाई करने वाला था। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, एसओजी के कांस्टेबल इरशाद उल्ला, राजेश भट्ट और राकेश भट्ट शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.