Home / national / ‘समझदार को इशारा काफी’, उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले- अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश

‘समझदार को इशारा काफी’, उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले- अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश

‘समझदार को इशारा काफी’, उप राष्ट्रपति धनखड़ बोले- अवैध प्रवासियों को नहीं झेल सकता देश

देश करोड़ों अवैध प्रवासियों (jagdeep Dhankhar) को नहीं झेल सकता है। देश में कई स्थानों पर जन सांख्यिकी बदल रही है और चुनावी राजनीति से उसे समर्थन मिल रहा है। यह स्थिति चिंता में डालने वाली है। इसलिए देश के युवा राष्ट्रविरोधी ताकतों का पर्दाफाश करने में जुट जाएं।

यह बात उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व‌र्ल्ड फोरम ऑफ एकाउंटेंट्स (डब्ल्यूओएफए) के सम्मेलन में कही है। इस दौरान राज्यसभा के सभापति की हैसियत से धनखड़ ने संसद की कार्यवाही के लगातार बाधित होने पर चिंता जताई।

चुनौतियों को समझें युवा

धनखड़ ने कहा कि युवा देश के सामने खड़ी चुनौतियों को समझें और उनसे निपटने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। उप राष्ट्रपति ने कहा, समझदार को इशारा काफी है, इसलिए युवा समझ जाएं कि उन्हें सुरक्षित भविष्य के लिए क्या करना है।

कुछ लोग विकास को रोकना चाहते

धनखड़ ने कहा, कुछ लोग देश की विकास की यात्रा को बाधित करना चाहते हैं। वे भारतीयता को भूलकर बातें करते हैं, तरह-तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं, हमें उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है।उप राष्ट्रपति ने आह्वान किया कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट और उनकी फर्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान विकसित करें और वहां पर खुद को स्थापित करें। इसके लिए उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों को शुभकामना दी।

बीएसएफ ने सीमा पर बांग्लादेश के निर्माण कार्य को रोका

बिहार के किशनगंज से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा से महज कुछ दूरी पर प्रतिबंधित क्षेत्र में बांग्लादेश द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध निर्माण देख सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सुरक्षा गार्ड से वार्ता कर आपत्ति जताई और निर्माण कार्य बंद कराया।किशनगंज बीएसएफ हेडक्वार्टर अंतर्गत भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के सिमल डांगी बीओपी पर तैनात बीएसएफ की 63वीं बटालियन के जवानों ने ठाकुरगांव में सीमा के 150 गज के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र में रविवार की सुबह बांग्लादेश द्वारा निर्माण कार्य कराते देखा था।

रात के अंधेरे में चल रहा काम

बटालियन की गश्ती टीम ने देखा कि बांग्लादेशी नागरिक कुलिक नदी के तटबंध के साथ जीरो लाइन के 150 गज के अंदर किलाबंदी कर रहे हैं। यह इलाका बांग्लादेश के गोविंदपुर अंतर्गत आता है। रात के अंधेरे में चोरी-छिपे निर्माण कार्य किया जा रहा था।बीएसएफ ने इस पर आपत्ति जताई और इसे तुरंत बंद करवा दिया। इस दौरान बांग्लादेश सुरक्षा गार्ड ने भविष्य में इस तरह का निर्माण नहीं करने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि भारत-बांग्लादेश के संयुक्त दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 गज के भीतर रक्षा संबंधी निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार