राजस्थान: खबर राजस्थान के फलोदी से है जहां शेखासर गांव और राणेरी गांव के छोटे बांध भारी बारिश (Heavy Rains Flood Rajasthan) की वजह से टूट गए और उनका पानी से कानासर व कानासर खिरवा मईनर टूटा। फलोदी के शेखासर गाव ओर राणेरी गाव के छोटे बांध टुटने से पानी पंहुचा कानासर व कानासर खिरवा माईनर टुटा, जिससे मेहराम बुलाणी प्रतापाराम माणकराम किशनाराम ओर श्याम गेनाणी आदि किसानो कि फसल बर्बाद हुयी
अजब: सेना में भी कर दिया घोटाला, पढिये खबर, क्या हो रहा है…
चंडासर तलाब, अजेरी गांव होते हुऐ जम्भेश्वर लिफट केनाल में भी पानी ने काफी नुक़सान पहुंचाया, सारणो कि ढाणी सड़क तक पानी की वजह से लगातार फसलों को नुक़सान की खबरे आती रही। आपको बता दे की दो-तीन घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश (Heavy Rains Flood Rajasthan) कि वजह से काफी खेतों में पानी पहुंचा और काफी फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिसकी वजह से पुरे दिन किसानो को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।