रक्षा मंत्रालय द्वारा निजी क्षेत्र के तीन बैंकों को विदेशी खरीद में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की मंजूरी
दिल्ली: वित्तीय सेवा विभाग द्वारा सरकारी कामकाज में निजी क्षेत्र के बैंकों को शामिल करने की व्यवस्था के बाद अब, रक्षा मंत्रालय ने भी निजी क्षेत्र के तीन बैंकों को, मंत्रालय द्वारा की जाने वाली विदेशी खरीद (military purchases from abroad) के संबंध में ऋण पत्र जारी करने और प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण करने का अधिकार दिया है। अगर हम बात करे उन तीन बैंको की तो वो एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (hdfc Ltd.), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) है।
अभी तक वित्तीय सेवाओं के लिए होता था सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का इस्तेमाल
रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) की ओर से इस(military purchases from abroad) संबंध में पीसीडीए ने हाल ही में इन तीनों बैंकों के साथ नई दिल्ली में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। बात करे अगर अभी तक की तो अब तक रक्षा मंत्रालय को ये सेवाएं प्रदान करने के लिए केवल अधिकृत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का उपयोग किया जाता था। अब पहली बार रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने निजी क्षेत्र के तीन बैंकों को भी विदेशी खरीद के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी है।
आदेश: वायरलैस जैमर और बूस्टर/रिपीटर्स का उपयोग गैर कानूनी, ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस
पूंजी और राजस्व पक्ष पर एक वर्ष की अवधि के लिए 2000 करोड़ रुपये के ऋण पत्र, जारी करने की चयनित बैंकों को समवर्ती आधार पर अनुमति दी जा सकती है। अर्थात पूंजी और राजस्व दोनों के तहत प्रत्येक बैंक के लिए 666 करोड़ रुपये। इन बैंकों के प्रदर्शन की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी जिससे आवश्यक होने पर आगे कार्रवाई की जा सके।
PM participates in 14th BRICS Summit
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (news about Ministry of Defence – Arnit Times News)