उदयपुर: उदयपुर राजस्थान (Udaipur City in Rajasthan) में हुई कन्हैया लाल की मौत (Udaipur Murder Case) की घटना को लेकर Vikaswadi Party-विकासवादी पार्टी ने घोर निंदा की है और परिवारजनों को इस असमय दुख की घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन झा, राष्ट्रीय महासचिव भावेश जी जैन, गौरव अर्कवंशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकासवादी पार्टी, संजय सोनी छत्तीसगढ़ स्टेट प्रेसिडेंट, मांगीलाल बिश्नोई सुरानी राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जेताराम जी कड़वासरा और अन्य सभी पदाधिकारीयो ने एक स्वर में कन्हैया लाल के साथ जो घटना घटी है उसकी घोर निंदा की है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा और फांसी की सजा की मांग की है। और राजस्थान सरकार को नसीयत देते हुए कहा है की सरकार को इस ओर बिशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
Vikaswadi Party-विकासवादी पार्टी की तरफ से कन्हैया लाल के मौत के आरोपी आस मोहम्मद, रियाज मोहम्मद पर सख्त से सख्त कार्यवाही और फांसी की सजा की मांग की है। पार्टी पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है की राजस्थान के अंदर दिनों दिन बढ़ रही धर्म के नाम पर ऐसी घटनाये चिंता का बिषय है। इस Udaipur Murder Case तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जाये और ऐसा मजबूत कानून बनाए जाये ताकि दोबारा राजस्थान के अंदर धर्म के नाम पर ऐसी कोई घटना न हो, हमारे देश में किसी को कोई अधिकार नहीं है कि आप किसी की हत्या कर दे, कानून हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। राजस्थान सरकार सो रही है और राजस्थान के अंदर आये दिन अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, क्राइम बढ़ रहा है, उसके ऊपर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
मांगीलाल बिश्नोई / अर्नित टाइम्स न्यूज़ (Udaipur City in Rajasthan)
One Comment