आईआईटी मद्रास के CFI ओपन हाउस 2023 में 70 टेक प्रोजेक्ट पेश, छात्रों ने संभाली कमान
देहरादून: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) की छात्र संस्था सेंटर फॉर इनोवेशन (सीएफआई)(Center for Innovation(CFI)) ने परिसर में आयोजित अपने वार्षिक ओपन हाउस में 70 से अधिक टेक प्रोजेक्ट पेश किए। सीएफआई ओपन हाउस 2023 में 3डी प्रिंटिंग, एस्ट्रोनॉमी और एआई/एमएल से लेकर ड्रोन, ऑटोनॉमस व्हीकल, हाइपरलूप और टेक्नो-एंटरटेनमेंट तक विभिन्न क्षेत्रों के इनोवेटिव प्रोजेक्ट शामिल हैं।
FUJIFILM India द्वारा उत्तराखंड का पहला Cad Eye Artificial Intelligence सिस्टम स्थापित
सीएफआई Center for Innovation(CFI) ओपन हाउस में संस्थान के छात्रों को पूर्व छात्रों, संबद्ध उद्योग के प्रोफेशनलों, निवेशकों और संभावित सहयोगियों सहित पूरे समुदाय के साथ अपना काम साझा करने का विशेष अवसर मिलता है। यह संस्था छात्रों को आर्थिक सहयोग के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ कराती है जैसे 3डी प्रिंटर, लेजर कटर और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कस्टेशन आदि। सीएफआई की मदद से अब तक 100 से अधिक पेटेंट और कई स्टार्ट-अप बने हैं जिनकी कमान छात्र संभाल रहे हैं।
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि ने छात्रों के इनोवेशन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, “कोई देश जो प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनना चाहता है उसके लिए उद्यमिता और इनोवेशन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आईआईटी मद्रास अपने Center for Innovation(CFI)) के माध्यम से इसके लिए प्रतिबद्ध है। सीएफआई ओपन हाउस में आप ने हमारे छात्रों के इनोवेटिव आइडियाज़ को देखा जिन्हें समाज के लिए महत्वपूर्ण प्रोडक्ट का रूप दिया जा सकता है।’’
इस वर्ष ऐसे कई प्रोडक्ट पेश किए गए हैं जैसे:
- इलेक्ट्रिक पावर फॉर्मूला रेस कार
- पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन
- मछली की तरह बायोमिमेटिक रोबोट जो सॉफ्ट रोबोटिक्स की मदद से असली मछली की तरह गतिविधियां करता है
- आॅटोनोमस रोबोट जो समुद्र तट से कचरा साफ कर उसकी प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखेगा
- इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी का आनंद देने वाला दस्ताना जो किसी बल, तापमान और टेक्सचर का अनुभव देता है
- दुर्गम क्षेत्रों में पौधे लगाने में सहायक ड्रोन
- 3डी प्रिंटर जो तैयार पीएलए फाइबर के बजाय सीधे पर्यावरण के लिए सुरक्षित पैलेट का उपयोग करता है
- आईआईटीएम के संपूर्ण छात्र संगठन के लिए एक कम्युनिटी एप्लीकेशन
- एक एआई डीजे
Center for Innovation(CFI) एक मजबूत छात्र समुदाय है जो सस्ता चिकित्सा उपकरण से लेकर परिवहन के सस्टेनेबल समाधान तक पेश करता है। यह छात्रों को एक बेहतर समाज बनाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रो. प्रभु राजगोपाल, फैकल्टी एडवाइजर, सीएफआई-आईआईटी मद्रास ने कहा, ‘‘सीएफआई खुद आईआईटी मद्रास का ‘मेकर स्पेस’ है और यह 15 साल पुरानी एक विशिष्ट राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है।
यह आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्रों के आर्थिक सहयोग से वर्तमान छात्रों को इनोवेशन और ‘प्रयोग कर के सीखने’ का प्रोत्साहन देती है। आज Center for Innovation(CFI) की पहंुच बड़ी संख्या में कैम्पस के अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों तक है। विभिन्न हॉबी के लिए इसके 15 क्लब, छह प्रतिस्पर्धी टीमें और कई ‘स्पाइनल’ या सपोर्ट टीमें हैं। आज आईआईटी मद्रास में इनोवेशन का गढ़ है सीएफआई जो शहर में जल जमाव से लेकर सुरक्षित चुनाव तक और फिर अंतरिक्ष की खोज, बिजली और सार्वजनिक परिवहन जैसे विभिन्न मुद्दों पर इनोवेशन को बढ़ावा देता है।’’
प्रो. प्रभु राजगोपाल ने कहा, ‘‘ओपन हाउस सीएफआई का शानदार वार्षिक कार्यक्रम है। इसमें पूरे साल के प्रोजेक्ट और परिणाम स्वरूप मिले मॉडल और प्रोटोटाइप पेश किए जाते हंै। इसका पहला आयोजन सुधा और शंकर इनोवेशन हब में किया गया था जिसका उद्घाटन हाल में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने किया था। सीएफआई ओपन हाउस 2023 एक दमदार, रोमांचक तथा जोश और जुनून का आयोजन है!’’