दीपावली के उपलक्ष्य में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, अन्य राज्य के युवाओं ने भी लिया हिस्सा
दीपावली के उपलक्ष्य में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, अन्य राज्य के युवाओं ने भी लिया हिस्सा
हरिद्वार: रोशनी का त्योहार दीपावली देश के साथ साथ पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में ग्राम गढ़, जनपद हरिद्वार में दीपावली के शुभ अवसर पर एक कुश्ती दंगल (Wrestling competition )का आयोजन कराया गया, जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ अन्य राज्यों के पहलवानों ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर दिलीप कुमार, मास्टर देशराज, अरुण कुमार, विनोद कुमार दूधवाले, एवं संजीव कुमार इंजीनियर गोविंद सिंह, मिथुन कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा राजस्थान और यूपी से आए पहलवान पूरी प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे। (Wrestling competition) प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था भी की गई थी।
रिपोर्ट: नरेश करणवाल (अर्नित टाइम्स न्यूज़) हरिद्वार, उत्तराखंड