रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण से बनेंगे आत्मनिर्भर

चम्पावत। पीजी कॉलेज में छह दिवसीय रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (employment skill development training) का समापन हो गया है। रोजगार प्रशिक्षण में करीब 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पीजी कॉलेज सभागार में प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम कॅरियर बनाने के लिए के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।

पाटी में होल्यारों ने बैठकी होली में मचाई धूम

मुख्य प्रशिक्षक योगेंद्र ने छात्राओं की अनुशासन और सहभागिता (employment skill development training) की प्रशंसा की। रीतिका ने विद्यार्थियों को हर समय उनकी सहायता के लिए उपलब्ध होने की बात कही।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ. अपराजिता ने बताया कि प्रशिक्षण में समय प्रबंधन,वित्तीय प्रबंधन, व्यवसाय, प्रोफेशनल कौशल, प्रोफेशनल एथिक्स,क्रिटिकल थिंकिंग, प्रबंधन,संचार कौशल,इंटरव्यू तकनीक,डिजिटल तकनीक, लक्ष्य निर्धारण,कैरियर के लिए अंग्रेजी का महत्त्व, स्वजागरुकता, समाज में बोलने की कला आदि विषय मुख्य रहे। डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण सभी के लिए जरुरी बताया। इस मौके पर अनिता सिंह, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ.सोनाली, ऋतिक, मनीष आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.