Home / state / uttarakhand / जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी जी की गारंटी’ होती है शुरू : रेखा आर्या

जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी जी की गारंटी’ होती है शुरू : रेखा आर्या

Someshwar MLA Rekha Arya

सोमेश्वर (अल्मोड़ा): आज सूबे की कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या (Someshwar MLA Rekha Arya) ने ग्राम पंचायत कनालबूंगा, हवालबाग (जनपद अल्मोड़ा) में “विकसित भारत संकल्प यात्रा”कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जहां स्थानीय कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया।कनालबूंगा पहुंचकर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उनकी जानकारी ली। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।

सीएम धामी द्वारा चंपावत की जनता को दी गई एक और सौगात

अपने संबोधन में मंत्री रेखा आर्या (Someshwar MLA Rekha Arya) ने कहा कि समाज के अतिंम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं। कहा, ‘‘जब सभी से उम्मीद खत्म हो जाती है, तब ‘मोदी की गारंटी’ शुरू होती है.”विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजना के दायरे में लाना है।कहा कि केंद्र की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी देना और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

उन्होंने इस दौरान उपस्थित जनता को राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में बताया। कहा कि आज मोदी जी और धामी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य विकास की और लगातार अग्रसर है।

2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में इस दौरान विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ दिया गया। जिन व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त जारी हुई उन्हें चेक वितरित किये गए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिनके मकान बन चुके उन्हें चाभी सौंपी गई। साथ ही उज्ज्वला गैस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन, महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं से भी लोगो को लाभान्वित किया गया।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान बहुउद्देश्यीय शिविर लगाकर स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसपर कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से सभी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।वहीं कार्यक्रम में कृषि, सिंचाई, श्रम, पेयजल, विधुत विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर काबीना मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही की बात है कि जब यहां पर शिविर का आयोजन किया गया है तो ऐसे में समस्त विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहना चाहिए था लेकिन कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने संबंधित अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और कहा की आगे से ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर अवश्य कारवाही की जाएगी।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करना और योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति के लिए “जनभागीदारी” की भावना में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, सहायक परियोजना निदेशक तारा ह्यांकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, खंड विकास अधिकारी केसर सिंह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल महामंत्री देवेंद्र मेहरा, जिला पंचायत सदय महेश नयाल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल, पूर्व मंडक अध्यक्ष देवेंद्र नयाल, मंडल उपाध्यक्ष गणेश जलाल, महेंद्र बिष्ट, अशोक जलाल, अर्जुन बिष्ट सहित विभागों के अधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या व सोमेश्वर विधायक ने किया डांगीखोला- तिरिमुच्ची-क्वैरला मोटर मार्ग का शिलान्यास

आज अपने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने गोविन्दपुर से डांगीखोला- तिरिमुच्ची-क्वैरला मोटर मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। बताया कि इस मोटर मार्ग की लम्बाई 3.000 कि0 मी0 है और यह 18 मीटर स्पान सेतु है। इसकी कुल लागत – 295.91 लाख रुपिये है।कहा कि इस मोटर मार्ग के बन जाने से स्थानीय आवागमन करने वाले लोगो को सहूलियत मिलेगी। साथ ही कहा कि आज राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। क्षेत्र की समस्याओं के लिए वह लगातार कार्य कर रही हैं। कहा कि जो भी समस्या उनके संज्ञान में आती है वह उन्हें दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहती हैं। कहा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता में है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार