
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज (Uttarakhand Weather Report Today) बदला हुआ है। बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली। जबकि देहरादून में दिन की शुरुआत धूप से हुई। जबकि, हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं आज की बात करें तो आज भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही ओले गिरने की संभावना है।
Breaking: यहां धूं धूं हुई शराब की दुकान, काफ़ी मशक्कत के बाद काबू पाया आग पर,…
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर तीव्र बौछार होने की संभावना है। वह कमाऊं मंडल के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather Report Today में देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 °C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा। बीती रोज यमकेश्वर में 29.5 (MM) और खटीमा में 14.0 (MM) बारिश दर्ज की गई।
अभी हाल ही की बात करे तो राजधानी देहरादून में लोगो ने जमकर बारिस का लुफ्त उठाया है। लगभग आधे घंटे से भी ज्यादा जमकर बारिस हुई है। जिसकी वजह से मोसम सुहावना बना हुआ है।
