टिहरी गढ़वाल: विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल (Vishwa Hindu Parishad, Bajrang Dal) द्वारा जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई। बैठक में तय किया गया की अखंड भारत संकल्प दिवस एवं 19/8/2022 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को हर वर्ष की तरह धूम धाम से मनाया जाएगा। बैठक मे निर्णय लिया गया की संगठन को ग्रामीण स्तर तक मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर कार्यकर्ताओ को जोड़ा जायेगा। वही अपनी कार्यकारणी में विस्तार करते हुए आदित्य नेगी को टिहरी जिले का प्रचार प्रमुख बनाने की घोषणा की गई और सर्वसम्मति से आदित्य नेगी को जिले का प्रचार प्रमुख बनाया गया।
विरोध: 16 अगस्त से सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी, ADM Tehri पर लगाए गंभीर आरोप
साथ ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गणेश चौक बोराड़ी में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें जिला संयोजक बजरंगदल विनीत उनियाल ने कहा की हमारा हिन्दू जाग रहा है और हम सभी हिंदुत्व के प्रति जागरूक रहेंगे। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक बजरंग दल विनीत उनियाल, जिला सह संयोजक बजरंगदल युवराज सिंह शाह, जिला प्रचार प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल आदित्य नेगी, लोकेश तोपवाल, साहिल पंवार सहित स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।
अर्नित टाइम्स न्यूज़, टिहरी गढ़वाल (updates about Vishwa Hindu Parishad, Bajrang Dal)