आज दिनांक 9 जून 2023 को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री पूर्व महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की चतुर्थ पूर्णतिथि पर उनकी स्मृति में अमरेश्वर महादेव शिव मंदिर कैनाल रोड पर उमेश अग्रवाल फाउंडेशन (Umesh Agarwal Foundation)की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें महानगर और क्षेत्र की जनता प्रसाद वितरण किया गया।
उमेश अग्रवाल फाउंडेशन(Umesh Agarwal Foundation) एवं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा कुकरेजा इंस्टिट्यूट अजबपुर में गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग किताबें एवं हनुमान चालीसा देकर स्वर्गीय (Umesh Agarwal Foundation)उमेश अग्रवाल जी को याद किया गया।
साथ ही उमेश अग्रवाल (Umesh Agarwal Foundation) के सुपुत्र सिद्धार्थ अग्रवाल ने आज के दिन अपने पिताश्री के प्रति श्रद्धा के सुमन अर्पित किए साथ आवाहन किया की उमेश अग्रवाल फाउंडेशन हमेशा छात्रों और गरीबों के बीच में काम करता रहेगा जिस प्रकार उनके पिताजी ने आम जनता लोगों के लिए समाज के प्रति अपनी सेवाएं दी थी हम भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर लगातार लोगों के बीच में सेवाएं देते रहेंगे। उमेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी में लगातार विभिन्न पदों पर रहकर अनेक काम किया थे ।
भवदीय
उमेश अग्रवाल फाउंडेशन