नवरात्रि में कन्या पूजन का है विशेष महत्व, ज्योतिषाचार्य के अनुसार कन्या की उम्र के अनुसार मिलता है फल

नवरात्रि में कन्या पूजन का है विशेष महत्व, ज्योतिषाचार्य के अनुसार कन्या की उम्र के अनुसार मिलता है फल

हरिद्वार: शास्त्रों में नवरात्रि व्रत के दौरान कुमारी कन्या पूजन का विधान दिया गया है. श्रीमद्देवीभागवत के अनुसार, कन्या पूजन से मां दुर्गा अति प्रसन्न होती हैं. शास्त्रों में 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की कुमारी कन्या के पूजन का विधान बताया गया है। वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट (रज़ि) के अध्यक्ष डा. अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया किस वर्ष की कन्या के पूजन से भक्तों को क्या लाभ होता है-

यह भी पढ़े:   महाविद्यालय में सीटों की कमी के कारण बच्चों के भविष्य पर मड़राया खतरा, छात्र प्रतिनिधियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • 2 वर्ष की कन्या को ‘कुमारी’ कहा गया है, इनकी पूजा करने से भक्तों के दु:ख और दरिद्रता का नाश होता है. धन,आयु एवं बल में वृद्धि होती है.
  • 3 वर्ष की कन्या को ‘त्रिमूर्ति’ कहते हैं. इनके पूजन से धर्म, अर्थ, काम की पूर्ति होती है. इसके अलावा धन और पुत्र-पौत्र की वृद्धि होती है।
  • 4 वर्ष की कन्या को ‘कल्याणी’ कहा गया है. इनके पूजन से विद्या, विजय, राज्य तथा सुख की प्राप्ति होती है।
  • 5 वर्ष की कन्या को ‘कालिका’ कहा गया है. इनके पूजन से शत्रुओं का नाश होता है।
  • 6 वर्ष की कन्या को ‘चंडिका’ कहा गया है. इनके पूजन से ऐश्वर्य और धन की प्राप्ति होती है।
  • 7 वर्ष की कन्या को ‘शाम्भवी’ कहा गया है. इनकी विधि पूर्वक पूजा से लड़ाई एवं वाद-विवाद समाप्त होता है।
  • 8 वर्ष की कन्या को ‘दुर्गा’ का स्वरूप माना गया है. इनके पूजन से परलोक में उत्तम गति और साधना में सफलता प्राप्त होती है।
  • 9 वर्ष की कन्या को ‘सुभद्रा’ कहा गया है. इनके पूजन से जटिल रोगों का नाश होता है।
  • 10 वर्ष की कन्या को ‘रोहिणी’ कहा गया है. इनके पूजन से सभी मनोरथ पूरे होते हैं।

यह भी पढ़े:   पुलिस अधिकारी को लेकर जमकर बवाल, जिम्मेदारी से ड्यूटी करना पड़ रहा है भारी

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट (रज़ि) के अध्यक्ष डा अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया की मां भगवती की कृपा से आज देवी स्वरूप कन्याओं और भैरव स्वरुप बालक के पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। इस कन्या और माँ भगवती पूजन में सहयोगी प्रेमी सुरेंद्र पत्नी सपना, नरेंद्र पत्नी खुशी, रवि पत्नी काजल, समाज सेवी अमित पत्नी रेखा परम आदरणीय माता प्रकाशी और हुकुम सिंह आदि थे।

रिपोर्ट: नरेश करणवाल (अर्नित टाइम्स न्यूज़) हरिद्वार, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.