कुलपति डा0 ध्यानी ने घर में जाकर दिया स्वर्गीय डा0 गिरिश चन्द्र बैंजवाल के पुत्र अभिनव को नियुक्ति पत्र

ऋषिकेश: एक बड़ी खबर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय (latest news sri dev suman university) से है, जहां के कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी ने अभिनव बैंजवाल को उनके ऋषिकेश स्थित आवास में स्वंय जाकर कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्य करने हेतु ’नियुक्ति पत्र’ प्रदान किया जिस पर उनकी माता जी व भाईयों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी और विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया गया।

रोजगार मेलाः 10वीं 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…

आपको बताते चले कि अभिनव बैंजवाल के पिताजी डा0 गिरिश चन्द्र बैंजवाल का दिनांक 27 मई, 2022 को आकस्मिक निधन हो गया था, जो की विश्वविद्यालय के ऋषिकेष परिसर में सह आचार्य, अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा की गांरटी देना भी जरूरी था। उत्तराखण्ड मृतक आश्रित भर्ती नियमावली 2019 में वर्णित सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत डा0 गिरिश चन्द्र बैंजवाल की मृत्यु सेवाकाल में होने के कारण उनके आश्रित पुत्र अभिनव बैंजवाल को विश्वविद्यालय के ऋषिकेष परिसर में रिक्त ’कनिष्ठ सहायक’ के पद पर ’अनुकम्पा के आधार पर’ नियुक्ति देने हेतु कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा कुलपति से सिफारिश की गयी थी।

जिसके बाद कुलपति ने अपने अधिकार और शक्तियों के तहत इसको अनुमोदित किया और अभिनव बैंजवाल को ’नियुक्ति पत्र’ घर में जाकर देने का निर्णय लिया। एक अधिकारी के रूप में कुलपति डा0 ध्यानी की इस पहल की परिसर में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा जमकर प्रशंसा की गयी।

(latest news sri dev suman university)

Leave A Reply

Your email address will not be published.