Home / state / uttarakhand / uttarkashi / टॉपर्स छात्र छात्राओं को कुलपति ध्यानी ने किया सम्मानित, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में कार्यक्रम आयोजित

टॉपर्स छात्र छात्राओं को कुलपति ध्यानी ने किया सम्मानित, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में कार्यक्रम आयोजित

Vice-Chancellor-Dhyani

उत्तरकाशी:  राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० पी०पी० ध्यानी (sri dev suman university vice chancellor Dhyani) टॉपर्स छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे| महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कुलपति ने सर्वप्रथम शहीद दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उन्होंने गृह विज्ञान के विभाग की प्रदर्शनी, कला संकाय द्वारा रंवाई की सांस्कृतिक विरासत तथा विज्ञान संकाय द्वारा रोजमर्रा की ज़िन्दगी में विज्ञान पर पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने सम्मान समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

खुलासाः कैबिनेट मंत्री के भाई के घर हुई बड़ी लूट का खुलासा, मुजफ्फरनगर से बुलाए गए थे बदमाश…

Rajendra Singh Rawat Government Degree College Barkot, Uttarkashi (मेधावी छात्रों को कुलपति ने किया पुरस्कृत)

इस अवसर पर महाविद्यालय (Rajendra Singh Rawat government degree college barkot) में वर्ष 2020-2021 में टॉपर्स छात्र-छात्राओं में बी० एस-सी० से कु. कंचनबाला, कु. अंशिका डिमरी, कु. आंचल तथा बी० ए० से कु. नीतिका, कु. खुशबू, कु. काजल को कुलपति (vice chancellor Dhyani) द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ एंटी ड्रग्स से पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के तीन उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. के तीन विशिष्ट छात्र-छात्राओं एन.एस.एस. के तीन विशिष्ट छात्र-छात्राओं एवं रोवर्स-रेंजर्स के तीन विशिष्ट छात्र-छात्राओं को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय द्वारा इस वर्ष विभिन्न विषयों की विभागीय परिषद के अंतर्गत की गई गतिविधियों में विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित अर्थशास्त्र एवं इतिहास में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

उत्तराखंडः अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरा वाहन, इतने लोग थे सवार…

टॉपर्स छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित

कुलपति डॉ० पी० पी० ध्यानी ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न बातों पर छात्रों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें सफलता प्राप्त करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए । उन्होंने कहा कि हमेशा ऐसा सोचना चाहिए कि मैं एक महत्वपूर्ण इंसान हूं। अपने में खुश होना चाहिए, अपने जीवन में अपनी परिधि से बाहर ज्ञान प्राप्त करने की सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और नकारात्मक सोच को हटाना चाहिए। हमेशा संतुष्ट रहने एवं आत्म चिंतन करने की आवश्यकता होनी चाहिए, असफलता को सफलता में बदलने की सोच विकसित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा जितना हो पाएगा, उतनी मदद की जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय के कर्मचारी, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू भट्ट ने कुलपति (vice chancellor Dhyani) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं महाविद्यालय में पधारने पर कुलपति का आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस को मिला गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली कमान…

कुलपति डॉ ध्यानी द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया | कुलपति द्वारा प्राचार्य एवं शिक्षकों के मध्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उन्नयन एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का निराकरण किया | उक्त कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी, डॉ० बी. एल. थपलियाल, डॉ. संगीता रावत,‌ डॉ. विनय शर्मा, डॉ. दिनेश शाह, डॉ. दया प्रसाद गैरोला, डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. प्रमोद नेगी, डॉ. अर्चना कुकरेती, पूनम, शीतल, राहुल राणा, शार्दुल विष्ट, दीपेंद्र, दीपक, यशपाल, दुर्गा लाल एवं उपेन्द्र सिंह सहित Rajendra Singh Rawat government degree college barkot के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार