ऋषिकेश। छठपर्व के चलते 17 नवंबर शाम से दो दिन त्रिवेणीघाट पर वाहनों (Trivenighat) की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। भीड़ के चलते प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
भक्तों को सदैव आशीर्वाद देती है मां काली: प्रेमचंद अग्रवाल
इस दौरान घाट चौक पर वाहनों का रोक लिया जाएगा। यह जानकारी (Trivenighat) सीओ संदीप नेगी ने दी।
One Comment