वीरप्पा मोइली ने दिखाया कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टीयो को आईना, केवल मोदी विरोध से नहीं होगा बेड़ा पार
वीरप्पा मोइली ने दिखाया कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टीयो को आईना, केवल मोदी विरोध से नहीं होगा बेड़ा पार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली (Veerappa Moily Indian National Congress) ने सरकार का विरोध कर रही कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को आईना दिखाया है। उन्होंने विपक्षी मोर्चेबंदी को लेकर भी आगाह किया है। मोइली का कहना है कि केवल मोदी विरोधी एजेंडे से विपक्षी मोर्चे को भाजपा का मुकाबला करने में सफलता नहीं मिलने वाली। उन्होंने राजनीतिक दलों के एक साथ काम करने के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाने को भी कहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि विपक्षी दल केवल इस बात को लेकर चर्चा करते रहेंगे कि किस नेता या राजनीतिक संगठन को विपक्षी मोर्चेबंदी की अगुवाई करनी चाहिए तो ऐसा मोर्चा कामयाब नहीं होगा। मोइली ने स्पष्ट किया कि विपक्षी दलों को अभी नेतृत्व को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए। यदि वे यह चर्चा शुरू कर रहे हैं कि कौन विपक्षी गठबंधन का नेता बनेगा किस राजनीतिक पार्टी को इसकी अगुवाई करनी चाहिए तो यह कामयाब नहीं होगा।