विधायक विनोद चमोली व जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 302 लोगों को लगी वैक्सीन
देहरादून: एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर मारामारी मची हुई है, तो वहीं जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को पहुंचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं जो लगातार जारी है। इसी कड़ी में धरमपुर विधायक विनोद चमोली के प्रयासों और मेहुवाला के डॉक्टर प्रदीप के सहयोग से, पुष्कर सिंह चौहान व उनके सहयोगियों द्वारा पितहुवाला गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में COVID Vaccine कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 18 + आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिये COVID-19 वैक्सीन की व्यवस्था की गई, जिसमे 302 लोगो को covishield वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगाई गई।
इस मौके पर पुष्कर सिंह चौहान ने देश के सभी नागरिको को मुफ्त कोरोना टीका लगाने की इस मुहिम के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी लोगो को मिलकर एक दूसरे का साथ देने और परस्पर सहयोग करने पर बल दिया। इस कार्यक्रम में अंजु ध्यानी, विनय चौहान, रोहित चौहान, संदीप चौहान, सचिन चौहान व वैैक्सीन लगाने वाले स्टाफ के साथ-साथ स्कूल स्टाफ का भी बड़ा योगदान रहा।
यहाँ करे कोरोना वेक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन: https://www.cowin.gov.in/
ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड