उत्तराखंड का जवान सीमा पर शहीद, 6 महीने बाद होनी थी शादी, जवान बेटे की शहादत की खबर से माता-पिता बेसुध
दुखद: उत्तराखंड का लाल सीमा पर शहीद, 6 महीने बाद होनी थी शादी, जवान बेटे की शहादत की खबर से माता-पिता बेसुध
Uttarakhand News / पौड़ी। उत्तराखंड के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है (Uttarakhand News – उत्तराखंड), खबर के अनुसार पौड़ी जिले के राइफलमैन अनिल सिंह चौहान राजौरी के मेंढर सेक्टर में शहीद हो गए हैं। सेना की तरफ से शहीद के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी गई। अपने जवान बेटे की शहादत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध है।
शहीद राइफलमैन अनिल सिंह चौहान 8वीं गढ़वाल रेजीमेंट के सिपाही थे जो उत्तराखंड में पौड़ी जिले के द्वारीखाल के रहने वाले थे। शहीद के पिता का नाम बृजमोहन सिंह चौहान व माता का नाम कांति देवी है। इनके पिता सेना से ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके बड़े भाई भी फौज में है जो शादीशुदा है।
इसे भी पढ़े: पिम्पल्स हो या फिर डार्क सर्कल्स इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है पुदीना
जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने की बात सामने आई है। अब उनकी शहादत की दुखद खबर से परिवार व गांव वालों में शोक की लहर फैल चुकी है। अपने परिवार के सदस्य, अपने दोस्त, अपने गांव के लड़के की शहादत की खबर से हर कोई गमगीन है।(Uttarakhand News – उत्तराखंड)
इसे भी पढ़े: प्रोटीन या विटामिन? शरीर को मजबूत बनाने के लिए कौन-सा पोषक तत्व है ज्यादा जरूरी
इसे भी पढ़े: चिकन लवर्स हो जाएं अलर्ट, मोटापा बढ़ने के साथ कमजोर हो सकती है प्रजनन क्षमता
अनित टाइम्स न्यूज़ (पौड़ी गढ़वाल) उत्तराखंड