Uttarakhand Weather Update: ऋषिकेश
ऋषिकेश- पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश(Uttarakhand Weather Update) से लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तीर्थ नगरी में भी बारिश ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।इन सबके बीच जोरदार बारिश के बावजूद नगर निगम महापौर ने आज सुबह शहर के विभिन्न बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। शास्त्री नगर में पुस्ता बह जाने व कुछ पेड़ों के क्षेत्रवासियों की छतों पर टूटकर लटक जाने की सूचना पर मंगलवार को महापौर मौके पर पहुंची और उन्होंने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए।
नेपाल का लापता हेलिकॉप्टर क्रेश, पांच लोगों के शव बरामद…
इसके बाद महापौर ने देहरादून रोड, सरकारी हॉस्पिटल, पंचकुटी ,भरत बिहार, शिवा इंन कलब, शिवाजी नगर, 20 बीघा, शास्त्री नगर, नंदू फार्म, गीता नगर, बाबू ग्राम, आवास विकास के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों की समस्याओं को सुना। मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही ऋषिकेश में भी बारिश ने कहर(Uttarakhand Weather Update) बरपाया है। विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने गंगा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की ,कि बारिश के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।
इस दौरान विजय बडोनी, विपिन पंत,राधा रमोला, गुरविन्दर गुरी,विकास तेवतिया, तनु तेवतिया,संजय बर्मा, गौरव कैंथोला, वायुराज, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल ,प्रिंस गुप्ता, आदि शामिल थे।