उत्तराखंड। महिला को आदमखोर बाघ ने बनाया निवाला, महिला की मौत से सहमे लोग
पौड़ी गढ़वाल। पाबौ ब्लाक के अन्तर्गत सपलोडी गांव की एक महिला सुषमा देवी को आदमखोर बाघ ने (tiger attack to women )मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम 6 बजकर 30 मिनट की जब 38 वर्षीय महिला सुषमा देवी गांव के समीप ही अपनी महिला मित्र के साथ काफल तोड़ने गई थी जहा काफल तोड़कर आगे बढ़ते ही महिला पर पहले से ही घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया जिसके दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी (पाबौ) दीपक पंवार को दी गयी। चौकी प्रभारी दीपक पंवार व प्रतीक चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया है। इस तरह अचानक हुई अप्रिय घटना tiger attack to women से लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट- अरुण पंत / अर्नित टाइम्स न्यूज़ (पौड़ी गढ़वाल ) उत्तराखंड