उत्तराखंड- राज्यपाल ने इन्हें बनाया जीबी पंत कृषि विवि का कुलपति, आदेश जारी

पंतनगर: उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल ने कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। यूनिवर्सिटी में जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक डॉ अनिल कुमार शुक्ला जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देश के कृषि विश्वविद्यालयों में अग्रणी व हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल 25 अक्टूबर को खत्म हो गया था। उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंशन मिला था। राज्य बनने के बाद एक बार ऐसा मौका नहीं आया कि विवि के कुलपति का कार्यकाल खत्म होने से पहले नियुक्ति की जा चुकी हो। कुलपति की नियुक्ति के बीच कार्यवाहक के हवाले विवि कर दिया जाता रहा है।

गौरतलब है कि पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल छह माह पहले खत्म हो चुका है। स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक छह माह के लिए अग्रिम आदेशों तक डॉक्टर तेज प्रताप का कार्यकाल 15 अप्रैल 2022 तक बढा दिया गया था। वहीं स्थायी कुलपति मिलने तक कुलसचिव डॉक्टर अनिल शुक्ला को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.