रुद्रपुर। 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप अवॉर्ड्स (14th Agriculture Leadership Awards) में उत्तराखंड को पशुपालन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवॉर्ड मिला है। गुरुवार को दिल्ली में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समारोह में यह अवॉर्ड प्राप्त किया। नेशनल अवॉर्ड कमेटी की बैठक में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता में ज्यूरी ने पशुपालन के क्षेत्र में नई योजनाएं बनाने और लाखों किसानों व ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए उत्तराखंड को पशुपालन में सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना।
सांसदों के निष्कासन से नाराज कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि समारोह में केंद्रीय कृषि (14th Agriculture Leadership Awards) एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा से यह पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि देश में पशुपालन के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। कहा कि पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार योजनाएं तैयार कर रही है। अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत व लगन से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
One Comment