Home / state / uttarakhand / Uttarakhand: डेटोल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्‍तराखंड में लॉन्‍च, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Uttarakhand: डेटोल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्‍तराखंड में लॉन्‍च, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Uttarakhand: डेटोल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्‍तराखंड में लॉन्‍च, सीएम धामी भी रहे मौजूद

देहरादून: कंज्‍यूमर हेल्‍थ और हाइजीन क्षेत्र की दुनिया की अग्रणी कंपनी रेकिट (Reckitt Benckiser Group) ने अपने अभियान ‘डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया’ (Dettol Banega Swasth India) के तहत ‘डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम’ (Dettol School Hygiene Education Program) उत्‍तराखंड के सभी स्‍कूलों में शुरू किया है। मंगलवार को कंपनी ने अपने कार्यान्‍वयन पार्टनर प्‍लान इंडिया के साथ देहरादून में कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन कार्यक्रम का लक्ष्‍य उत्‍तराखंड के 13 जिलों के 50 लाख बच्‍चों तक पहुंचना है। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस दौरान कार्यक्रम में स्‍वच्‍छता कॉर्नर का भी उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, उत्‍तराखण्‍ड सरकार के महानिदेशक, स्‍कूल शिक्षा बंसीधर तिवारी और रेकिट-साउथ एशिया के डायरेक्‍टर (एक्‍सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्‍स) रवि भटनागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उत्तराखंडः गुलदार ने किया घात लगाकर सेना के जवान पर हमला, क्षेत्र में दहशत…

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा की ‘स्‍वच्‍छता और सफाई प्रगति का आधार हैं। अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता की आदत दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। डेटॉल की इस उत्‍कृष्‍ट पहल से हमें राज्‍य के बच्‍चों और समाज में स्‍वच्‍छता को लेकर व्‍यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा। मैं डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम के सफल होने की शुभकामनाएं देता हूं। उम्‍मीद है यह यह कार्यक्रम लोगों के खुशहाल जीवन के लिए स्‍वच्‍छता को व्‍यवहार में शामिल कर पाएगा।’

रेकिट, साउथ एशिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गौरव जैन ने कहा की ‘रेकिट स्‍वस्‍थ और खुशहाल दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध है’। उत्‍तराखंड में डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम (Dettol School Hygiene Education Program) हमारे उद्देश्‍य संरक्षित करने, आरोग्‍य बनाने और पारिपोषण करने की दिशा में एक और कदम है। यह कार्यक्रम बच्‍चों में छोटी उम्र से ही स्‍वच्‍छता के महत्‍व को समझाने के सिद्धान्‍त पर कार्य करता है और इसकी संरचना ऐसी है जो शिक्षकों और अन्‍य हितधारकों की मदद से उत्‍साहवर्धक भागीदारी को प्रोत्‍साहित करता है। पिछले 7 वर्षों में इस कार्यक्रम ने बच्‍चों की शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव डाला है। हम उत्‍तराखंड सरकार को उनके सतत् सहयोग के लिए धन्‍यवाद देते हैं जिसकी बदौलत यह कार्यक्रम टिकाऊ और बेहतर परिणाम देगा।’

ITBP का वाहन दुर्घटना का शिकार, 6 जवान शहीद, 30 से ज्यादा घायल…

रेकिट-साउथ एशिया के डायरेक्‍टर (एक्‍सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्‍स) रवि भटनागर ने कहा की ‘स्‍वास्‍थ्‍य के विभिन्‍न पैमानों पर लोगों के जीवन स्‍तर को ऊपर उठाने और सुधारने की दिशा में उत्‍तराखंड उल्‍लेखनीय कार्य कर रहा है। रेकिट इंडिया का प्रमुख अभियान ‘डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया’ (Dettol Banega Swasth India) भावी लीडर्स के जरिए शिक्षित और जागरूक राज्‍य बनाने की दिशा में एक शानदार पहल है। बड़े बदलाव लाने के लिए जल्‍दी शुरुआत महत्‍वपूर्ण है। उत्‍तराखंड में डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम का उद्देश्‍य बच्‍चों में छोटी उम्र में ही स्‍वच्‍छता के प्रति व्‍यवहार में बदलाव लाना है। स्‍कूल पाठ्यक्रम में स्‍वच्‍छता को शामिल करके और इस शिक्षा को प्रत्‍येक बच्‍चे तक पहुंचाकर यह कार्यक्रम बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता की धुरी बनता है। बच्‍चों के स्‍वस्‍थ और खुशहाल जीवन के लिए यह कार्यक्रम समर्पित है।’

उत्‍तराखण्‍ड सरकार के महानिदेशक, स्‍कूल शिक्षा बंसीधर तिवारी ने इस अवसर पर कहा, ‘रेकिट के डेटॉल स्‍कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम ने उत्‍तराखंड के स्‍कूली बच्‍चों और समुदाय में स्‍वच्‍छता और सफाई की आदत को बढ़ावा देने के‍ लिए बेहतरीन प्रयास किया है। इस कार्यक्रम ने बच्‍चों को बदलाव का प्रतिनिधि बनाकर समाज के स्‍वास्‍थ्‍य में महत्‍वपूर्ण बदलाव लाने का काम किया है। हमारे लोगों के लिए ऐसी पहल कर उनको बेहतर व्‍यकित बनाने के लिए किए प्रयास के लिए धन्‍यवाद देता हूं।’

Shocking: सड़क हादसे मे पिता ने अपने दो बच्चों के सामने तोड़ दिया दम…

प्‍लान इंडिया (Plan India) के कार्यकारी निदेशक मोहम्‍मद आसिफ ने कहा, ‘व्‍यक्तिगत स्‍वच्‍छता और सफाई निजी, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक स्‍वास्‍थ्‍य आदि कई कारणों से महत्‍वपूर्ण है। उचित स्‍वच्‍छता और सफाई बीमारियों और संक्रमण को रोकने का काम करती है। यदि इस धरती पर हर व्‍यक्ति खुद की और अपने आसपास की स्‍वच्‍छता का ख्‍याल रख ले तो बड़ी मात्रा में बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। रेकिट की पहल डेटॉल स्‍कूल स्‍वच्‍छता शिक्षा कार्यक्रम ने स्‍वच्‍छता की संस्‍कृति विकसित करने और लोगों में सफाई की अच्‍छी परंपरा विकसित करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया है। रेकिट के साथ प्‍लान इंडिया की साझेदारी का मैं स्‍वागत करता हूं और भविष्‍य में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

यह Dettol Banega Swasth India कार्यक्रम बच्‍चों को 6 महत्‍वपूर्ण अवसरों पर हाथ धोने के लिए जागरूक बनाता है, जिसमें शौच के बाद हाथ धोना, शौचालय के उपयोग के बाद हाथ धोना, भोजन से पहले हाथ धोना, खाना बनाने और परोसने से पहले हाथ धोना, नवजात/बच्‍चों को भोजन कराने से पूर्व हाथ धोना, बच्‍चे को शौच कराने के बाद हाथ धोना और बीमार होने की स्थिति में खांसने और छींकने के बाद हाथ धोना।

राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पढ़ें प्रमोशन और गोल्डन कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट…

उधम सिंह नगर में यह कार्यक्रम पहले ही अपनी महत्‍वपूर्ण छाप छोड़ चुका है और इसने किच्‍चा स्थित सीएचसी और विभिन्‍न स्‍कूलों की ढांचागत सुविधाओं का नवीनीकरण किया है और विभिन्‍न स्‍कूलों में शिक्षकों के जरिए स्‍वच्‍छता के सत्र आयोजित कर बच्‍चों में स्‍वच्‍छता की संस्‍कृति विकसित करने का काम किया है। स्‍वच्‍छता के विशेषज्ञतों की ओर से तैयार पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए शिक्षक पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं। इस कार्यक्रम ने स्‍वच्‍छता का सही संदेश पहुंचाने के लिए वॉल पेंटिंग, स्‍वच्‍छता कॉर्नर और बेहतरीन पाठ्यक्रम की मदद ली है।

Reckitt Benckiser Group present Dettol Banega Swasth India with Dettol School Hygiene Education Program

अर्नित टाइम्स न्यूज़ देहरादून, उत्तराखंड (updates about Reckitt Benckiser Group present Dettol Banega Swasth India with Dettol School Hygiene Education Program )
Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार