सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट में दी गई उड़द दाल के पकौड़े और तिल की चटनी
ऋषिकेश: पारंपरिक व्यंजन हमेशा अपनेपन का अहसास कराते हैं। ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं (CM Yogi Uttrakhand Visit) उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जब बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंची तो महंत योगी आदित्यनाथ के लिए घर में बने उड़द की दाल के पकौड़े और तिल की चटनी ले गईं। पहाड़ी व्यंजन की भेंट पाकर योगी आदित्यनाथ काफी खुश नजर आए।
एसडीआरएफ के जवानों के लिए खुशखबरी, मिलेगी इतनी प्रोत्साहन राशि…
मेयर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि हमारे यहां उड़द की दाल के पकोड़ों को काफी शुभ (CM Yogi Uttrakhand Visit) माना जाता है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने भी पूजा में उड़द की दाल के पकोड़े चढ़ाए जाने की बात कही। रिंगाल की टोकरी में पत्तों में बंधे इस खास तोहफे ने सभी का ध्यान खींचा। इस मुलाकात के दौरान अनीता ममगाईं ने यूपी के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ को संत और योग नगरी ऋषिकेश आने का न्यौता दिया।
आपको बताते चले कि योगी आदित्यनाथ ने साल 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कालेज 12वीं की थी।