Home / politics / यूपी: अवध की इन 16 सीटों पर कमल खिलाने के लिए भाजपा-संघ का ये है प्लान

यूपी: अवध की इन 16 सीटों पर कमल खिलाने के लिए भाजपा-संघ का ये है प्लान

lok sabha election 2024

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सर कार्यवाह (lok sabha election 2024) अरुण कुमार को विश्वास दिलाया है कि लोकसभा चुनाव में अवध प्रांत की सभी 16 सीटों पर भाजपा जीतेगी। संघ को आश्वस्त किया गया है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की परंपरागत सीट रायबरेली, बसपा का गढ़ रही अंबेडकर नगर और श्रावस्ती में भी पार्टी की जीत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्‍य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास

अरुण कुमार ने बुधवार को देवा रोड स्थित (lok sabha election 2024) एक होटल में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संघ के अनुषांगिक संगठनों, भाजपा के पदाधिकारियों और प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनाव की जमीनी तैयारियां जानी।

अरुण कुमार ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से अवध की 16 सीटों पर चुनावी तैयारियों की जानकारी ली। पार्टी की ओर से उन्हें बताया गया कि विपक्षी दलों में सेंध लगाने के लिए बड़े पैमाने पर ज्वाइनिंग का अभियान चल रहा है।

लाभार्थी संपर्क अभियान, गांव चलो अभियान सहित अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं। अवध प्रांत में 2019 में अंबेडकर नगर, श्रावस्ती और रायबरेली सीट भाजपा ने हारी धी। आगामी चुनाव में इन तीनों सीटों पर दो वर्ष से चुनाव की तैयारी चल रही है।

अंबेडकर में बसपा के सांसद रितेश पांडेय को भाजपा में शामिल कराया है। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि लोकसभा चुनाव में सभी 16 सीटें भाजपा जीतेगी। अरुण कुमार ने कहा कि मौजूदा माहौल में केवल चुनाव जीतना ही नहीं है बल्कि बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतना है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ क्लस्टर के लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली और उन्नाव सीट लोकसभा क्षेत्र, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने सीतापुर क्लस्टर के सीतापुर, धौरहरा, लखीमपुर, हरदोई और मिश्रिख तथा अयोध्या क्लस्टर के प्रभारी दयाशंकर सिंह ने फैजाबाद, बाराबंकी और अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी की जानकारी दी। बैठक में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य भी मौजूद थे।

संघ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी
अरुण कुमार ने अवध प्रांत में संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया। उन्हें बताया गया कि संघ ने चुनाव के लिए जिला स्तर पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने संघ और अनुषांगिक संगठनों को चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी।

कहा कि प्रत्येक वैचारिक मतदाता का मतदान अवश्य कराना है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में केंद्र सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, देश की सुरक्षा, विरासत को सम्मान और हिन्दुत्व से जुड़े मुद्दों पर जो काम हुए हैं उनका पत्रक दिया जाएगा।

मतदान से पहले उस पत्रक को घर घर में पहुंचाकर राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व का माहौल तैयार करना है। उन्होंने संघ के सभी प्रचारकों के साथ अनुषांगिक संगठनों को भी सभी 16 सीटें जीतने के लिए बूथ स्तर पर जुटने को कहा।

क्लस्टर बैठक में शामिल होंगा संघ
बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए 20 क्लस्टर की बैठक में अब संघ के स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार