देवबन्द: उत्तर प्रदेश में फिलहाल नगर पालिका परिषद चुनाव(UP Nagar Nikay chunav) को लेकर लगातार सरगर्मियां बनी हुई है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद देवबंद के प्रत्याशियों के बीच वादों और घोषणाओं का दौर लगातार जारी है। भावी प्रत्याशी जनता के बीच अपनी प्राथमिकताओं और दक्षता का लगातार प्रमाण दे रहे हैं। वही कस्बा देवबंद के मोहल्ला फॉलदपुरा वार्ड नंबर 8(Mohalla Falladpura) के नगर पालिका परिषद के सभासद भावी प्रत्याशी मोहम्मद नफीस के निवास स्थान पर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे। मोहम्मद नफीस ने इस बैठक के जरिए वार्ड वासियों व जनप्रतिनिधियों से आगामी UP Nagar Nikay chunav में साथ देने का आशीर्वाद मांगा। जिस पर वहां मौजूद सभी ने मोहम्मद नफीस को भारी से भारी मतों से विजय बनाने का वादा किया।
उत्तराखंडः जहरीली चींटियों के काटने से तीन साल के मासूम की मौत…
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व वार्ड वासियों का मोहम्मद नफीस ने धन्यवाद देते हुए इसी तरह भविष्य में भी साथ देने की अपील की। इस मौके पर भावी प्रत्याशी सभासद मोहम्मद नफीस ने वार्ड को चौमुखी विकास के साथ-साथ खूबसूरत और सभी के लिए प्रेरणा प्रद बनाने का संकल्प लिया और कहा कि वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले निपटाया जाएगा। यह सभी भविष्य की योजनाएं हैं जो साथ मिलकर पूरी की जाएंगी। इस मौके पर मौजूदा सभासद शान खान, भूरा सिद्दीकी, तंजीम खान, मुस्तफा सलमानी, यासीन घोसी, शहनवाज़ मालिक और आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।