यूपी: अपराधियों में एनकाउंटर का डर, हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे छह और गैंगस्टर, भविष्य में अपराध से की तौबा
यूपी के अपराधियों में योगी सरकार की कार्रवाई का इस कदर डर फैला है कि बड़े से बड़े माफिया अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। महीनों से वांछित गैंगेस्टर भी कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। पांच दिन पहले ही शामली जिले में तीन गैंगेस्टरों ने सरेंडर किया था। अब छह और गैंगेस्टर एनकाउंटर की कार्रवाई से बचने के लिए सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।