अमेठी में बनेगा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आलीशान मकान, बेटे जोहर ने किया भूमि पूजन

अमेठी से भाजपा की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी में बनने जा रहे घर का भूमि पूजन गुरुवार को उनके बेटे जोहर ईरानी ने किया। स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि वह अमेठी मे अपना घर बनाएंगी। उसी वादे को पूरा करने की कवायद के तहत स्मृति के पुत्र जोहर ईरानी ने मकान निर्माण के लिये भूमि पूजन किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी भी मौजूद थे। गुप्ता ने बताया कि स्मृति ने गत 22 फरवरी को घर बनवाने के लिए अमेठी जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर सराय भागवानी ग्राम पंचायत के मेदन मवई गांव में जमीन खरीदी थी। आज वहीं भूमि पूजन हुआ और जल्द ही इसका निर्माण भी शुरू किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.