Aiims Rishikesh: Chamoli Accident के घायलों से केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की मुलाकात
ऋषिकेश- केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स(Aiims Rishikesh )पहुंचकर चमोली हादसे के घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने एम्स निदेशक सहित हादसे के घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से गंभीर रूप से घायलों की आवश्यक रूप से जानकारी जुटाई। नैनीताल सांसद व केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री भट्ट शनिवार को चमोली हादसे का शिकार हुए लोगों की कुशलक्षेम पूछने एम्स पहुंचे।
नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर गरजा प्रशासन का बुल्डोजर, 134 भवन चिन्हित…
उन्होंने एम्स से डिस्चार्ज हुए रोगियों के बाबत भी एम्स डायरेक्टर से जनकारी लेते हुए पूछा कि एम्स की टीम अब भी उनके सम्पर्क में है अथवा नही।जिसपर केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री को एम्स प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि दूरभाष के जरिए चमोली हादसे का शिकार होकर एम्स में उपचार करने वाले जो लोग उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं उनके स्वास्थ्य को लेकर नजर रखी जा रही है। फिलहाल वह सभी स्वस्थ हैं.और तेजी के साथ रिकवरी कर रहे हैं।
केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चमोली हादसे को लेकर गहरा दुख एवं संवेदना जताई है। वह खुद घटना पर नजर बनाए हुए हैं। चमोली हादसे के बाद लगातार प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फीडबैक लिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने Aiims Rishikesh में भर्ती अन्य रोगियों से भी उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चमोली हादसे को उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद घटना बताते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
इस दौरान मेयर अनीता ममगाई, Aiims Rishikesh निदेशक डॉ मीनू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, महामंत्री दीपक धमीजा, पवन शर्मा, गौरव केंथुला, मोजूद रहे।