केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए कुथिरन सुरंग का छोर खोलने के निर्देश, केरल की पहली सड़क सुरंग कुथिरन सुरंग
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए कुथिरन सुरंग का छोर खोलने के निर्देश, केरल की पहली सड़क सुरंग कुथिरन सुरंग
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्विटर (Twitter) पर डाले गए एक संदेश में केरल की कुथिरन सुरंग (Kuthiran Tunnel In Kerala) के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है। यह राज्य की पहली सड़क सुरंग है जिससे केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से संपर्क में काफी सुधार होगा। 1.6 किमी लंबी यह कुथिरन सुरंग पीची-वाझनी वन्यजीव अभयारण्य (Peechi-Vazhani Wildlife Sanctuary, Thrissur) से होकर गुजरती है। यह सड़क वन्यजीवों को किसी तरह का नुकसान पहुचाये बगैर उत्तर-दक्षिण गलियारे के महत्वपूर्ण बंदरगाहों और कस्बों से संपर्क में सुधार करेगी। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे में बदलाव से हर नागरिक के लिए बेहतर आर्थिक अवसर सुनिश्चित हो रहे हैं।