Uksssc ने 854 पदों के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, तीन पालियों में होगी परीक्षा
Uksssc ने 854 पदों के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, तीन पालियों में होगी परीक्षा
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय 854 पदों पर सीधी भर्ती के लिए जो आवेदन मांगे थे उनकी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड (uksssc admit card) जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा में दो लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं ने 854 पदों के लिए अपनी दावेदारी दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जाने वाली यह आवेदन के हिसाब से सबसे बड़ी परीक्षा है।
आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यह भर्ती परीक्षा VDO, VPDO समेत अन्य पदों के लिए कुल 3 पालियों में आयोजित की जाएगी। 4 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहली पाली में परीक्षा संपन्न होंगी। जबकि 5 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 से 12:00 और दोपहर 2:00 से 4:00 तक दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। इस तरह शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 3 पालिया रहेंगी। इस लिखित भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की संख्या 2 लाख के पार है इसके हिसाब से एक सीट के लिए 250 से ज्यादा दावेदार कतार में है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड:
अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र (uksssc admit card) को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card
इस लिंक पर क्लिक करके भी आप इसमें मांगी गई जानकारी भरके और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।