Home / state / uttarakhand / उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने वॉटर, सेनिटेशन एवं हाइजीन लोन के लिए वॉटर डॉट ओआरजी के साथ किया समझौता

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने वॉटर, सेनिटेशन एवं हाइजीन लोन के लिए वॉटर डॉट ओआरजी के साथ किया समझौता

Ujjivan Small Finance Bank

देहरादून: उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने एक विश्वस्तरीय गैर-लाभ संगठन वॉटर डॉट ओआरजी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी किफ़ायती फाइनैंसिंग यानि छोटे लोन्स के माध्यम से लोगों के लिए सुरक्षित जल एवं सेनिटेशन सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाएगी। दुनिया भर में भारत की आबादी सबसे ज़्यादा है और यह साझेदारी आम जनता के लिए सुरक्षित जल एवं सेनिटेशन समाधान उपलब्ध कराने के लिए किफ़ायती फाइनैंस सुविधाएं पेश करेगी।

इस साझेदारी के तहत वॉटर डॉट ओआरजी, उज्जीवन एसएफबी को उन क्षेत्रों को पहचानने में मदद करेगी जिन्हें स्वच्छ जल एवं हाइजीनिक सेनिटेशन के लिए फाइनैंसिंग की ज़रूरत है। वॉटर डॉट ओआरजी तकनीकी सहायता, बाज़ार मूल्यांकन, जानकारी के विकास, शिक्षा एवं संचार सामग्री, निगरनी एवं मूल्यांकन में सहयोग प्रदान करेगी। वहीं उज्जीवन एसएफबी नए एवं मौजूदा उपभोक्ताओं को रु 6000 से लेकर रु 1,00,000 तक के लोन देगी ताकि वे जल एवं सेनिटेशन सुविधाओं का निर्माण और / या नवीनीकरण कर सकें।

उज्जीवन एसएफबी ने पिछले साल रु 30 करोड़ के वॉटर एण्ड सेनिटेशन लोन वितरित किए थे, ताकि उपभोक्ता भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप ज़रूरी सेनिटेशन सुविधाओं का निर्माण कर सकें। इस साझेदारी के द्वारा उज्जीवन एसएफबी अगले 3 सालों में किफ़ायती लोन देकर 65000 परिवारों के लिए सुरक्षित पेयजल एवं हाइजीनिक सेनिटेशन सुविधाओं को सुलभ बनाएगी।

इस अवसर पर उज्जीवन एसएफबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, श्री इत्तिरा डेविस ने कहा, ‘‘वॉटर डॉट ओआरजी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस साझेदारी के माध्यम से हम नागरिकों को गरिमामय जीवन जीने में मदद कर सकेंगे। हमारा उद्देश्य बेहतर सेनिटेशन एवं सुरक्षित जल उपलब्ध कराकर लोगां की जीवनशैली को बेहतर बनाना है, ताकि उनके जीवनस्तर में सुधार लाया जा सके। हमारे इन प्रयासों से वे अधिक उत्पादक कामों में समय लग सकेंगे और देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सकेंगे।’

‘वॉटर डॉट ओआरजी को इस साझेदारी में अपार संभावनाए ंदिखाई देती हैं। उज्जीवन एसएफबी की सशक्त शाखा मौजूदगी एवं माइक्रो बैंकिंग स्पेस में उनकी विशेषज्ञता वॉटर एवं सेनिटेशन लोन सेवाओं को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। लर्निंग और इनोवेशन की आगामी यात्रा को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं।’ श्री मनोज गुलाटी, रीजनल डायरेक्टर, साउथ एशिया, वॉटर डॉट ओआरजी ने कहा।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार