।। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक में हरिद्वार बालिका में नैनीताल विजेता बना।।
रुड़की। हरिद्वार। रुड़की के केएल पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-19 बालक बालिकाओं की 27 मई 2023 से 28 मई 2023 को संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून तथा पौड़ी की टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रुड़की नगर निगम के पार्षद सोनू कश्यप ने कियाइस प्रतियोगिता में प्रदेश से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया।
बालक अंडर-19 में नेचर इंटरनेशनल हरिद्वार की टीम ने फुटहिल्स अकैडमी देहरादून की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर विजेता बनी। पहले देहरादून की टीम में कौन जीता और हरिद्वार की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया हरिद्वार ने पहले खेलते हुए 55 रन बनाए परंतु देहरादून की फिल्म 34 रन ही बना कर सिमट गई और उपविजेता पर ही संतोष करना पड़ा यह मैच 6 ओवर का खेला गया।
वहीं बालिका वर्ग अंडर-19 में हरीश रावत एकेडमी नैनीताल की टीम ने पहले खेलते हुए 55 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए निर्मला आश्रम एकेडमी हरिद्वार की सीन पीछा करते हुए मात्र 23 रन रन पर सिमट गई।किस तरह बालक वर्ग में अंडर-19 में हरिद्वार विजेता बनी तथा बालिका वर्ग में नैनीताल की टीम विजेता बनी।इस प्रतियोगिता में अंपायरिंग सीमांत बिष्ट तथा प्रेम सिंह ने की।
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण विद्युत अभियंता अमित कटारिया तथा रुड़की युवा भाजपा के अध्यक्ष गौरव कौशिक ने किया।
इस दोनों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रियांशु हिमांशु आकाश, तरंग आदि का प्रमुख योगदान रहा।