Home / state / uttarakhand / ISLMSDA 2022 पर आईआईटी रूड़की में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

ISLMSDA 2022 पर आईआईटी रूड़की में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

IIT Roorkee-ISLMSDA 2022

रूड़की: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की के मैकेनिकल एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग ने विभाग के सभागार में आईएसएलएमएसडीए 2022 (IIT Roorkee-ISLMSDA 2022) विषय (Inflatable Structures and Lightweight Materials: A new era of Space and Defence Applications) पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पहले दिन के आयेाजन में इन्फ्लेटेबल संरचनाओं, लाईटवेट मटीरियरल, उनके डिज़ाइन, उत्पादन तकनीकों तथा युवा अकादमिकज्ञों, इंजीनियरों एवं उद्योगपतियों में इनके विशेष अनुप्रयोगों के बारे में जागरुकता बढ़ाना इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था। इसरो, डीआरडीओ, अकादमिक संस्थानों एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने इन्फ्लेटेबल संरचनाओं के डिज़ाइन, विश्लेषण, निर्माण, लाईटवेट मटीरियरल और इनकी जांच आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

मरीजों को रजिस्ट्रेशन की लंबी लाईनों से मिलेगा छुटकारा, ऑनलाइन होगी रजिस्ट्रेशन व टोकन की व्यवस्था

अकादमिक संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी एवं शोध संस्थानों जैसे इसरो, टीआईएफआर, डीआरडीओ और एनएएल तथा कई निजी उद्योगों के विशेषज्ञों ने सेमिनार में हिस्सा लिया। सेमिनार के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया गया जैसे भूमि एवं अंतरिक्ष में इन्फ्लेटेबल संरचनाओं के अनुप्रयोग, अंतरिक्ष एवं भूमि के लिए इन्फ्लेटेबल संरचनाओं के लिए मटीरियल, अंतरिक्ष वातावरण के लिए इनकी योग्यता, इन्फ्लेटेबल सिस्टम की जांच तथ मेम्ब्रेन संरचना की फोल्डिंग एवं डिप्लॉयमेन्ट आदि। इन्फ्लेटेबल संरचनाओं, लाईटवेट मटीरियल के डिज़ाइन, विकास एवं उत्पादन में सक्रिय इंजीनियर, वैज्ञानिक, निर्माता और अकादमिकज्ञ इन चर्चाओं से लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि हरी बाबू श्रीवास्तव, महानिदेशक (टेक्नोलॉजी मैनेजमेन्ट एवं सिस्टम एनालिसिस एण्ड मॉडलिंग), डीआरडीओ थे। उन्होंने संस्थान द्वारा 175 वर्षों की सफल अकादमिक यात्रा पूरी करने की उपलब्धि पर आईआईटी रूड़की के डायरेक्टर, फेकल्टी, रीसर्च फेलो एंव छात्रों को बधाई दी।

भीषण हादसा: नैनीताल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग थे सवार…

IIT Roorkee-ISLMSDA 2022 सेमिनार में हिस्सा लेने वाले मुख्य प्रवक्ताओं में डॉ एच एन सुरेश, ग्रुप डायरेक्टर, यूआरएससी/ इसरो; संतोष कुमार, हैड, एफडी ग्रुप, आर एण्ड डीई (ई) पुणे; प्रोफेसर बिशाख भट्टाचार्य, डिपार्टमेन्ट ऑफ मैकेनिकल एण्ड मैकट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, युनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू, कनाडा; डॉ एच एम वाय सी मल्लिकराच्ची, डिपार्टमेन्ट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग, युनिवर्सिटी ऑफ मोराटुवा, श्री लंका; एस जे राव, गरवारे टेकनिकल फाइबर्स लिमिटेड, पुणे, महाराष्ट्र; स्वर विकामशी और रमेश चौधरी, विकामशी फैब्रिक्स प्रा. लिमिटेड, महाराष्ट्र; एसी माथुर, ग्रुप डायरेक्टर (रिटायर्ड), एसएसी/ इसरो; डॉ पीसी जैन, डायरेक्टर स्ट्रक्चर्स डीआरडीएल, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, हैदराबाद; प्रोफेसर अनिरवन, दासगुप्ता, डिपार्टमेन्ट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी खड़गपुर; प्रोफेसर व्सेवोलोड कोरयानोव, डायनामिक्स एण्ड फ्लाइट कंट्रोल ऑफ मिसाइल्स एण्ड स्पेस व्हीकल डिपार्टमेन्ट, बौमैन मॉस्को स्टेट टेकनिकल युनिवर्सिटी, रूस; डॉ सतीश कुमार, डिपार्टमेन्ट ऑफ अप्लाईड मैकेनिक्स, एमएनएनआईटी, अलाहाबाद, प्रयागराज; सी आर सावंत, जेनिथ इंडस्ट्रियल रबड़ प्रोडक्ट्स प्रा. लिमिटेड, मुंबई, महाराष्ट्र शामिल रहे।

एक वोट से जीती चुनाव, जश्न मनाने से पहले ही पहुंच गई पुलिस, ग्राम प्रधान गिरफ्तार…

IIT Roorkee-ISLMSDA 2022 सभा को सम्बोधित करते हुए एच बी श्रीवास्तव, महानिदेशक (टेक्नोलॉजी मैनेजमेन्ट एण्ड सिस्टम एनालिसिस एण्ड मॉडलिंग), डीआरडीओ ने कहा ‘‘ उन्होंने इन्फ्लेटेबल संरचनाओं और अंतरिक्ष, अंतरक्षि विज्ञान, रक्षा, प्राकृतिक आपदा एवं अन्य इंजीनियरिंग एवं कमर्शियल क्षेत्रों में अनुप्रयोगों के बारे में बात की। उन्होंने रक्षा बलों के लिए इन्फ्लेटेबल संरचनाओं की उपयोगिता पर रोशनी डाली जैसे पुरूषों और सामग्री की पैराट्रूपिंग, मरीज़ों की गहन देखभाल के लिए तैनात की जा सकने वाली संरचनाएं और सैनिकों की मांसपेशियों को मजबूत बनाना। उन्होंने बताया कि इन तकनीकों का उपयोग सैटेलाईट, अंतरिक्ष यान एवं अंतरिक्ष अन्वेषण में भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि देश में अकादमिक संस्थानों तथा डीआरडीओ, इसरो और सीआरआईआर के वैज्ञानिकों ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने इन्फ्लेटेबल संरचनाओं और लाईटवेट मैटेलिक एवं नॉन-मैटेलिक मटीरियल पर अनुसंधान के महत्व पर रोशनी डाली और अकादमिक एवं उद्योग जगत में इस अनुसंधान के लिए डीआरडीओ के सहयोग और प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’

उत्तराखंड वासियों को लगा बिजली का झटका, देना होगा 6.5 फीसदी सरचार्ज

भारतीय अंतरिक्ष उद्योगके विकास में इन्फ्लेटेबल संरचनाओं के महत्व पर बात करते हुए प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी, डायरेक्टर आईआईटी रूड़की ने कहा, ‘‘आज भारत 500 छोटे, मध्यम एवं बड़े उद्यमों के लिए शीर्ष पायदान के प्लेयर्स में से एक है जो हार्डवेयर के डिज़ाइन, इंजीनियरिंग एवं फैब्रिकेशन के रूप में स्पेस प्रोग्रामों में योगदान दे रहा है।’

 

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार