ऑनलाइन ऑर्डर के सामान में कमी बताकर अमेजन को चूना लगाने वाले दो दबोचे, ठगी के लिए बनाए थे 99 अकाउंट
यूपी पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) को कथित तौर पर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ठगी के लिए 99 अकाउंट बनाए हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दोनों आरोपी हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं, जिन्हें नोएडा में साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान बीएससी स्नातक पास अनिल उर्फ आलोक सिंह (27) और 12वीं पास सचिन जैन (30) के रूप में हुई है।
बयान के अनुसार, इन दोनों ने फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर अमेजन की वेबसाइट पर कम से कम 99 अकाउंट बनाए थे। उन्होंने विभिन्न बैंकों के कई बैंक खातों को इन अमेजन खातों से जोड़ा था, जिनका उपयोग वे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का ऑर्डर करने के लिए करते थे। ये ऑर्डर प्रीपेड या कैश ऑन डिलीवरी (सीओडी) आधारित होते थे।
बयान के मुताबिक, आरोपी सामान मिलने के बाद उन्हें दिल्ली के गफ्फार मार्केट में सस्ते दामों पर बेच देते थे और फिर सामान में खराबी की बात कहकर उन्हें वापस करने के लिए अमेजन से संपर्क करते थे।