उत्तराखंड में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल, देहरादून में एक्टिव केस पहुंचे 10 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल, देहरादून में एक्टिव केस पहुंचे 10 हजार पार

अर्नित टाइम्स /देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 4818 नए मामले सामने आए हैं (COVID-19 to be endemic), जबकि राज्य में आज कुल 3422 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ आज भी प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 04 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।

इसे भी पढ़े:  ब्रेकिंग न्यूज: घनसाली में घमासान तय, कांग्रेस से टिकट के दावेदार दिनेश लाल, पूर्व० मंत्री० दिनेश धनै के संपर्क में
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

अल्मोड़ा – 291
बागेश्वर – 106
चमोली – 158
चंपावत – 62
देहरादून – 1601
हरिद्वार – 706
नैनीताल – 692
पौड़ी गढ़वाल – 181
पिथौरागढ़ – 106
रुद्रप्रयाग – 101
टिहरी गढ़वाल –161
उधम सिंह नगर – 590
उत्तरकाशी – 63

आज Uttarakhand में Covid संक्रमितों की संख्या = 4818 (live corona cases in uttarakhand)

इसे भी पढ़े:  सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, आर्यन छात्र संगठन द्वारा कुलपति को ज्ञापन

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 4818
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 3422
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 04
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 24255 (COVID-19 to be endemic)
अभी तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या = 386951
अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज कुल मरीजो की संख्या = 347175

इसे भी पढ़े:   आखिर क्यों बार-बार आ रहे हैं साइक्लोन, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

CORONA-UPDATES-UTTARAKHAND

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.