बर्ड फ्लू: H5N1 Avian Influenza Virus / Bird Flu (कुक्कुट व उससे जुड़े उत्पादों पर रोक)
टिहरी गढ़वाल: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर अन्तर्गत विकासखण्ड बिलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza Virus / Bird Flu)) के मामले सामने आने पर जनपद टिहरी गढ़वाल में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जारी किए गए हैं।
Bird Flu के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश से जनपद टिहरी गढ़वाल में कुक्कुट पक्षी, अंडे, कुक्कुट मांस एवं संबंधित उत्पादों के परिवहन पर आगामी 2 सप्ताह तक प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा ने बताया कि यद्यपि जनपद ऊधमसिंहनगर में(bird flu in uttarakhand) कुछ कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन जांच में सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए। वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल में Bird Flu स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू / Bird Flu) से बचाव एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी Action Plan for Prevention, Control & Containment of Avian Influenza (संशोधित-2021) तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। जनपद स्तरीय टास्कफोर्स बैठक के माध्यम से सतर्कता व सावधानियों की नियमित समीक्षा होगी। पशुपालन विभाग के कार्मिक कुक्कुट पालकों के साथ लगातार सम्पर्क में रहेंगे, ताकि पक्षियों में किसी असामान्य बीमारी(bird flu symptoms) या अचानक मृत्यु की घटना पर तुरंत सूचना दी जा सके।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि पोल्ट्री फार्म संचालकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लिए जा रहे सैंपल केवल नियमित जांच (रूटीन चेकअप) का हिस्सा हैं। अंडा और पोल्ट्री मांस का सेवन करने वाले लोग केवल यह ध्यान रखें कि मांस को पूरी तरह पकाकर ही इस्तेमाल करें।”