Home / state / uttarakhand / Uttarakhand Technical University के नए VC Prof Omkar Singh को कार्यभार हस्तान्तरित

Uttarakhand Technical University के नए VC Prof Omkar Singh को कार्यभार हस्तान्तरित

Uttarakhand Technical University के नए VC Prof Omkar Singh को कार्यभार हस्तान्तरित
Uttarakhand Technical University (State University) के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह (Prof Omkar Singh) को विश्वविद्यालय का कार्यभार हस्तान्तरित

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय (Sri Dev Suman Uttarakhand University (State University) के कुलपति डॉ0 पी0 पी0 ध्यानी ने उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Uttarakhand Technical University (State University) के नव नियुक्त नियमित कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह (Prof Omkar Singh) को विश्वविद्यालय का कार्यभार हस्तान्तरित किया। विश्वविद्यालय की उपलब्धियो से अवगत करते हुए डॉ० ध्यानी ने विश्वविद्यालय को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यभार हस्तान्तरण के अवसर पर डॉ0 ध्यानी ने कहा कि नियमित व सुयोग्य व्यक्ति को कुलपति का कार्यभार देने पर उन्हें आत्मीय खुशी हुई है। केन्द्र सरकार में राष्ट्रीय निदेशक के रूप में और राज्य में स्थापित 3 विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में डॉ0 ध्यानी वृहद अनुभव रखते है। पिछले 1 साल 4 माह व 15 दिनों से वह वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सम्भाल रहे थे।

इसे भी पढ़े:  एक्शन: घास ला रही महिलाओं को थाने में बिठाया, चालान भी किया, पढिये…

डॉ0 ध्यानी द्वारा नियमित कुलपति की नियुक्ति की बात सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से दिखाई गयी

कुलपति डॉ0 ध्यानी इससे पहले भी 18 जून 2022 को ‘‘जनरल विपिन रावत डिफेंस लैब’’ के लोकार्पण के समय नियमित कुलपति की नियुक्ति पर बात सार्वजनिक कार्यक्रम में कही थी और अब नियमित कुलपति की नियुक्ति होने पर ख़ुशी जताई है। नियमित कुलपति की नियुक्ति की बात सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से दिखाई गयी थी। और अब उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति प्रो० ओंकार सिंह को कार्यभार देकर उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। उनके अनुसार एडोक्रेसी/तदर्थ /अतिरिक्त प्रभार/काम चलाऊ व्यवस्था के तहत राज्य में कुलपतियो, कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रको एवं वित्त अधिकारियों की नियुक्तियां विश्वविद्यालयों के हित में नही हैं। तदर्थ व काम चलाऊ व्यवस्थाओं से विश्वविद्यालयों को किसी भी हालत मे उत्कृष्ट नहीं बनाया जा सकता है।

Prof Omkar Singh को उत्तर प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयो में कुलपति के रूप में कार्य करने का वृहद अनुभव

डॉ० ध्यानी ने कहा की प्रो० ओंकार सिंह (Prof Omkar Singh) देश के एक प्रतिष्ठित मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयो में कुलपति के रूप में कार्य करने का वृहद अनुभव है । उन्हें विश्वास है की उनके ज्ञान, बुद्धिमत्ता और अनुभव से विश्वविद्यालय उन्नति के शिखर पर जरूर पहुंचेगा। यह भी बता दे कि उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पूर्व मे कई कारणों से हमेशा विवादों और चर्चाओं में रहता था जिससे छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों इत्यादि द्वारा सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय नैनीताल में विश्वविद्यालय के खिलाफ, कई वाद दाखिल किए गए थे। इन लम्बित न्यायिक प्रकरणों की प्रभावी ढंग से पैरवी करना भी विश्वविद्यालय के समक्ष आज एक बहुत बडी चुनौती है।

इसे भी पढ़े:  बेहाल: प्रदेश में बढ़ती महंगाई से लोग बेहाल, आसमान छू रही बढ़ती दरें…

वहीं जब डॉ0 ध्यानी ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला था,  उनकी बेहद ईमानदारी, सख्त प्रशासनिक छवि और कायदे कानून के अनुसार कार्य करने की क्षमता के कारण उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय का कोई भी निर्णय विवादों में नहीं रहा, बल्कि विश्वविद्यालय की मान्यता प्रणाली और प्रशासनिक व वित्तीय छवि में दिनों-दिन गुणात्मक सुधार हुआ।

Uttarakhand Technical University (State University)

डॉ0 ध्यानी के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धिया इस प्रकार से है,
  • राज्य में पहली बार ऑनलाइन लाईव परीक्षाओं का आयोजन हुआ।
  • वर्ष 2021-22 से शैक्षणिक सत्र नियमित हुआ।
  • डिजी लॉकरी- नेशनल एकैडमिक डिपोजटी छात्र- छात्राओं की डिग्रियां संरक्षित हुई।
  • विश्वविद्यालय में 5 साल से रूकी पीएच0डी0 प्रक्रिया शुरू हुई।
  • विश्वविद्यालय में 13 साल से रूकी पदोन्नति हुई।
  • 5 साल 5 माह बाद दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ।
  • विश्वविद्यालय द्वारा 3 महत्वपूर्ण समझौते, आर्मी डिजायन ब्यूरो, आर्ट-पार्क और एनवीआर न्यू सिस्टम्स प्राइवेट लि0 हुए।

इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों से विश्वविद्यालय की छवि में निखार हुआ और विश्वविद्यालय उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर हुआ।

इसे भी पढ़े:  Breaking: बच्चे को स्कूल छोड़ने गई मां पर गुलदार का हमला, जंगल में ले गया घसीटकर…

डॉ0 ध्यानी का कार्यकाल विश्वविद्यालय में ‘‘स्वर्णिम कार्यकाल’’

कार्यभार हस्तान्तरण करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा डॉ0 ध्यानी के सम्मान में विदाई समारोह व नव आगन्तुक प्रो० ओंकार सिंह के सम्मान मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने कुलपति डा0 पी0 पी0 ध्यानी को विदाई दी और कहा कि डॉ0 ध्यानी का कार्यकाल विश्वविद्यालय में ‘‘स्वर्णिम कार्यकाल’’ के रूप में याद किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों ने प्रो० ओंकार सिंह का विश्वविद्यालय का कुलपति बनने पर स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। विदाई और स्वागत समारोह के कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर0पी० गुप्ता, वित्त नियंत्रक बिक्रम सिंह जंतवाल, परीक्षा नियंत्रक पी0के0 अरोड़ा, वित्त अधिकारी सुरेश चन्द्र आर्य, शोध समन्वयक डॉ0 मनोज पाण्डा सहित विश्वविद्यालय कार्मिक व शिक्षक उपस्थित रहे।

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (updates about Uttarakhand Technical University (State University)
Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार