ऋषिकेश। शहर में पथ प्रकाश से लेकर सफाई तक की बदइंतजामी से नाराज व्यापारियों ने (Municipal Commissioner) नगर आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने बेसहारा लोगों के लिए अलाव जलाने के समय में भी बदलाव करने की मांग की है। व्यापारियों ने नगर आयुक्त को व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया है। बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया की अगुवाई में दर्जनों व्यापारी नगर निगम पहुंचे।
मानव एकजुटता दिवस विविधता में एकता व वसुधैव कुटुम्बकम् का उत्सव : स्वामी चिदानन्द सरस्वती
उन्होंने नगर आयुक्त राहुल गोयल से वार्ता कर नगर (Municipal Commissioner) क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि शहर में हाईटेक शौचालय बना दिए गए हैं, लेकिन उनमें से 90 फीसदी चलने की स्थिति में ही नहीं हैं। आस्थापथ से पुरानी स्ट्रीट लाइटों को हटाने के बाद उनके स्थान पर नई लाइटें नहीं लगी हैं, इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी रात के वक्त दिक्कत झेलनी पड़ती है।
व्यापारी नेता प्रतीक ने कहा कि मुख्य मार्ग से लेकर आंतरिक सड़कों तक निराश्रित पशुओं की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव शाम छह की बजाय रात नौ बजे से जलाने का सुझाव भी दिया गया है। बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों का इंतजाम करने की मांग भी ज्ञापन सौंपकर की गई है। चेताया है कि शीघ्र इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो नगर आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वार्ता में सुभाष कोहली, श्रवण जैन, प्रिंस मनचंदा, गोविंद अग्रवाल, प्रदीप कोहली, हरीश आनंद, रमेश अरोड़ा आदि शामिल रहे।