Home / entertainment / बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना का है आज 49वां बर्थडे

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना का है आज 49वां बर्थडे

akshaye khanna

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता Akshaye Khanna आज 28 मार्च को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में कई मूवीज की लेकिन उन्हें कभी वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वो चाहते थे। चलिए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़े कई किस्से।

कृति खरबंदा ने शेयर कीं ‘चूड़ा रस्म’ की खूबसूरत तस्वीरें

‘बॉर्डर’, ‘हलचल’ और ‘ताल’ समेत अक्षय खन्ना (akshaye khanna) कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 28 मार्च को अभिनेता अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय खन्ना जाने-माने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं। हालांकि, विनोद खन्ना के बेटे को कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वो चाहते थे।

अक्षय खन्ना ने न सिर्फ अपनी पर्सनल लाइफ में, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे। चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्टर से जुड़े उनके कई अनसुने किस्से।

पिता की फिल्म से किया डेब्यू

सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे होने की वजह से अक्षय खन्ना के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना बहुत आसान रहा, लेकिन उन्होंने अपने लगभग दो दशक के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अक्षय ने 1997 में आई अपने पिता विनोद खन्ना की फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

इसके बाद उसी साल एक्टर की एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘बॉर्डर’। बॉर्डर मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उस मूवी में अपनी बेहतरीन अदाकारी की वजह से अक्षय ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्हें काफी तारीफे भी मिलीं।

एक साल में तीन फिल्में फ्लॉप

अक्षय खन्ना ने बॉर्डर के बाद कई मूवीज में काम किया, जिसमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं। एक्टर ने ऐश्वर्या राय के साथ 1999 में आई फिल्म ताल में काम किया, इसमें उनकी जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई। इसके बाद 2001 में आई ‘दिल चाहता है’ फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अक्षय खन्ना ने ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।

इसी के साथ उनकी फ्लॉप लिस्ट में भी कई मूवीज शामिल हैं। इसमें ‘मोहब्बत’, ‘बॉर्डर हिन्दुस्तान का’, ‘दहक’ और साल 2007 में ‘सलाम ए इश्क’, ‘नकाब’, ‘गांधी माय फादर’ उनकी तीन फिल्में एक साथ फ्लॉप हुईं।

इस एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन को करना चाहते थे डेट

अक्षय खन्ना ने एक बार सिमी गरेवाल के चैट शो में इस बात का खुलासा किया था कि वह एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवंगत जे. जयललिता को डेट करना चाहते हैं। उनकी कई खूबियां थी, जो एक्टर को आकर्षित करती थीं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी करने वाले थे, लेकिन एक्ट्रेस की मां चाहती थीं कि वो अपने करियर पर ध्यान दें और इस वजह से उनका रिश्ता टूट गया। अब अक्षय खन्ना 49 की उम्र में भी कुंवारे हैं।

बाल झड़ने से परेशान थे अक्षय

अक्षय खन्ना बाल झड़ने की दिक्कत से भी काफी परेशान थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि इसकी वजह से उनका आत्मविश्वास भी खत्म हो गया था। हालांकि, अभिनेता ने समय के साथ अपनी इस कमी को अपना लिया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार