देहरादून: आज उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का (Rekha Arya) बजट पेश हुआ जो कि 2024-25 का है। ऐसे में इस बजट में उत्तराखंड सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, हर व्यक्ति होगा लाभान्वित और सभी वर्गों के इसका लाभ मिलेगा।
सशक्त उत्तराखण्ड और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट होगा मिल का पत्थर
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया।
कहा कि आज का बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है। इस बजट में जनता का विश्वास है।उन्होंने कहा ये बजट विकसित भारत के सभी नागरिकों को सशक्त करेगा।कहा कि यह बजट प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट है।