विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा (Jan Sangharsh Morcha) के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि पछवादून क्षेत्र के अधिकांश लोग ट्रैक्टर कृषि कार्य में इस्तेमाल करने के बजाय (बिना व्यावसायिक पंजीकरण कराये) रात-दिन गली मोहल्ले से छोटे-छोटे बच्चों की परवाह किए बगैर सरपट रेत-बजरी से भरे वाहनों को दौड़ा रहे हैं, जिसमें कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। गली -मोहल्लों में रहने वाले लोग हर वक्त सहमे रहते हैं।
अधिकांशतः इनके पास न तो व्यावसायिक पंजीकरण होता है और न ही ट्रैक्टर में लाइट/ इंडिकेटर और ड्राइविंग लाइसेंस आदि। श्री शर्मा ने कहा कि रेत-बजरी लेकर ये वाहन ऐसे दौड़ते हैं, जैसे इनमें कोई भी विस्फोटक सामान लदा हो। अवैध खनन के मामले में जिला प्रशासन की भी नकेल कसी जाएगी। आरटीओ कार्यालय ने भी आंख पर पट्टी बांध रखी है, जिसकी बहुत जल्द ओवर हालिंग होगी।
मोर्चा बहुत जल्द इन तमाम अवैध ट्रैक्टर -ट्रालियों को बंद कराने एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाने को शासन में दस्तक देगा।