टिहरी गढ़वाल: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी की शैक्षणिक योग्यता, प्रशासनिक अनुभव एवं वेतनमान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों तथा राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप, कुलपति के पद पर, न होने सम्बन्धी शिकायत (complaint against the Vice Chancellor Dr. Dhyani) को एक शिकायतकर्ता द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार तथा राज्यपाल से की गयी थी। साथ ही साथ शिकायतकर्ता द्वारा समाचार पत्रों में भी कुलपति की छवि को धूमिल करने का कृत्य किया गया था। शिकायतकर्ता की शिकायत को प्रभारी सचिव, उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी राजभवन को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया था। राजभवन द्वारा सम्यक परीक्षणोपरान्त शिकायतकर्ता के प्रत्यावेदनों को राज्यपाल/कुलाधिपति ने अपने आदेश दिनांक 23.08.2022 द्वारा बलहीन पाकर निक्षेपित/खारिज (complaint against the Vice Chancellor Dr. Dhyani) कर दिया है।
उत्तराखंड में जल्द इन स्कूलों को ध्वस्त करने के आदेश…
इस सन्दर्भ में जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा कुलपति डाॅ0 ध्यानी से पूछा गया कि इस शिकायत और राज्यपाल के इस निर्णय पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है, कि जब से वह श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति बने हैं तब से उन्होंने विश्वविद्यालय में एक भी अनैतिक कार्य विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम के विरूद्ध नहीं किया है, भले ही कुछ विरोधियों द्वारा सांठ-गाठ करके उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का हर संभव प्रयास किया गया हो।
जरूरी खबरः छात्र-छात्राएं 30 सितंबर तक कर सकते है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…
डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि उन्होंने हमेशा योग्यता का सम्मान किया है और वह नियम-कानूनों के अनुसार कार्य करते हैं। विरोधी तो विरोध करते हैं, षडयन्त्र रचते हैं, गिरोह बनाते हैं, लेकिन ऐसे व्यक्ति/ गिरोह सत्य को असत्य में कभी भी नहीं बदल सकते, हमेशा सत्य की जीत होती है और न्याय होता है। डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि राज्यपाल के इस निर्णय से मेरी प्रतिष्ठा एवं कार्यशैली में वृद्धि हुई है और मेरी कार्य के प्रति उत्पादकता भी बढ़ी है, इस हेतु मैं राज्यपाल महोदय का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। इन सभी बातो से मेरे कार्य करने की गति और कार्यशैली में कोई अंतर नहीं पड़ेगा क्योकि निराधार हमेशा निराधार होता है।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (टिहरी गढ़वाल) उत्तराखंड