हरिद्वार: हरिद्वार जनपद में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier panchayat election haridwar) को लेकर मतदान की तिथि नजदीक आते-आते चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुटे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्रचार का आलम यह है कि प्रत्याशी सुबह 6:00 बजे जनसंपर्क प्रारंभ करते हैं जो देर रात तक अनवरत जारी रहता है। प्रत्याशियों के दमखम का यह मामला जिला पंचायत सीट तक ही सीमित नहीं है। प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी गंभीरता के साथ अपने प्रचार में जुटे हैं।
दून हाइवे पर गाड़ियों की टक्कर में एक पुलिस जवान की मौत…
बहादराबाद ब्लॉक के जमालपुर कला में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे विपिन चौधरी उर्फ काका राजराणा ऐसे ही प्रत्याशियों में से एक हैं जो दिन रात डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जब हमारी बात प्रधान पद के उम्मीदवार विपिन चौधरी उर्फ काका राजराणा से हुयी तो उन्होंने बताया की अगर हम प्रधान पद हासिल कर लेते हैं तो हम जमालपुर गांव में एक अच्छी शिक्षा, एक एंबुलेंस सेवा और गांव की साफ सफाई के साथ साथ अन्य कार्य जो जमालपुर कला गांव में मौजूदा रूप से नहीं हुए है उनको करवाएँगे। सभी को साथ लकर चलना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वह सफलता पूर्ण इनकी व्यवस्था करेंगे। Three-tier panchayat election haridwar जमालपुर कला गांव के मतदाता भी विपिन चौधरी उर्फ (काका) राजराणा का पूर्ण रूप से समर्थन और जिताने की अपील कर रहे है।
District Haridwar, Government of Uttarakhand | India